Move to Jagran APP

गोरखपुर से दिल्ली के बीच पहली AC स्लीपर बस की सौगात, 13 घंटे में पूरा होगा सफर- किराया जान लें

गोरखपुर व दिल्ली से एसी स्लीपर बस प्रतिदिन रात नौ बजे रवाना होगी। 13 घंटे में यात्रियों का सफर पूरा हो जाएगा। इस 30 सीटर अति आधुनिक सुविधायुक्त बस का प्रति यात्री 2450 रुपये किराया लगेगा। यहां जानें पूरी जानकारी...

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 07 Apr 2023 11:53 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर व दिल्ली से प्रतिदिन रात नौ बजे रवाना होगी बस। -जागरण
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर से दिल्ली के बीच परिवहन निगम (रोडवेज) की पहली एसी स्लीपर बस की सौगात मिली है। 30 सीटों वाली अति आधुनिक सुविधायुक्त बस का संचालन गुरुवार की रात से शुरू हो गया। यात्री 13 घंटे में गोरखपुर से दिल्ली का सफर तय कर लेंगे। अब यह बस प्रतिदिन गोरखपुर बस स्टेशन से रात नौ बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह दस बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में भी यह बस दिल्ली से रात नौ बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह दस बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

प्रति यात्री लगेगा 2450 रुपये किराया

परिवहन निगम ने 2450 रुपये बस का किराया निर्धारित कर दिया है। गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र के अनुसार यात्री ऑनलाइन या काउंटरों से टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे। यह बस गोरखपुर के रास्ते सोनौली से दिल्ली के बीच चलाई जा रही थी, लेकिन सोनौली से गोरखपुर के बीच चल रहे पुल निर्माण के चलते बस समय से गोरखपुर नहीं पहुंच पा रही थी। बस संचालन में कठिनाई हो रही थी। ऐसे में इस नई बस सेवा को गोरखपुर से दिल्ली के बीच शुरू कर दिया गया है।

लखनऊ के रास्ते प्रतिदिन एक फेरा में चलाई जाएगी बस

यह बस लखनऊ के रास्ते प्रतिदिन एक फेरा में चलाई जाएगी। नवीन अनुबंधित बस सेवा के अंतर्गत एसी स्लीपर बस सहित गोरखपुर परिक्षेत्र के बेड़े में 64 नई अनुबंधित बसें शामिल हो गई हैं, जो विभिन्न रूटों पर चलने लगी हैं। 32 और अनुबंधित बसों को चलाने की योजना है। गोरखपुर परिक्षेत्र के बेड़े में करीब 755 में से अब 300 से अधिक अनुबंधित बसें चल रही हैं।

एक माह में की एक करोड़ सात लाख की कमाई

गोरखपुर डिपो ने एक माह में विभिन्न रूटों पर बसों को संचालित कर रिकार्ड आमदनी की है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार मार्च 2023 में डिपो ने एक करोड़ सात लाख रुपये की कमाई की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।