UP News: गोरखपुर में पीपल के पत्ते की आकृति जैसा होगा विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर, छह एकड़ जमीन में होगा निर्माण
World Class Convention Center गोरखपुर के रामगढ़ताल के सामने बनने वाले विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर की आकृति पीपल के पत्ते जैसी होगी। यह आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व वाला वृक्ष है। सेंटर में 5000 लोगों के बैठने की जगह होगी। इसमें 10 छोटे बैठक कक्ष और एक एलीट क्लब भी होगा। सेंटर के निर्माण पर लगभग 368 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
उमेश पाठक, जागरण गोरखपुर। रामगढ़ताल के सामने चंपा देवी पार्क में प्रस्तावित विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर की आकृति आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व वाले वृक्ष पीपल के पत्ते के जैसे होगी। ऊपर से यह पूरी तरह से पत्ते आकार का होगा। सामने से देखने पर भी यह आकृति उभरकर सामने आएगी। डिजाइन को फाइनल किया जा चुका है। लगभग छह एकड़ में प्रस्तावित इस सेंटर का निर्माण जल्द शुरू हो सकेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। पहले इसे सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर बनाया जाना था। कई फर्मों ने टेंडर भी डाला था। लेकिन, जिस कंपनी को काम मिला था, वह पीछे हट गई। इसके बाद नए सिरे से इसका टेंडर करना पड़ा।
इस बार कुछ परिवर्तन भी किया गया है। यह परियोजना अब पूरी तरह से भूमि मुद्रीकरण के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी। पिछली बार जो टेंडर निकाला गया था, उसमें कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के साथ उसके संचालन का अधिकार भी उसी कंपनी को दिया गया था। लेकिन, इस बार केवल निर्माण का अधिकार दिया जाएगा। संचालन के लिए अलग से टेंडर निकाला जाएगा।
इसे भी पढ़ें-सेवानिवृत्त डीआईजी के घर से पर्शियन बिल्ली चोरी, CCTV से खुला चोरों का राज