Move to Jagran APP

गोरखपुर के टॉप-10 माफियाओं में शामिल सुधीर सिंह की 200 करोड़ की संपत्ति जब्त, बदमाश पर दर्ज हैं 40 मुकदमे

Gorakhpur Crime News गोरखपुर के टॉप- 10 माफियाओं में शुमार सुधीर सिंह की 200 करोड़ की भूमि तहसील प्रशासन व पुलिस ने जब्त कर ली है। शाहपुर व कैंट थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में संपत्ति को जब्त करने की रिपोर्ट गीडा थाना पुलिस ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को भेजी थी। अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 29 Oct 2023 07:58 AM (IST)
Hero Image
माफिया सुधीर सिंह की संपत्ति जब्त। -फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के 61 व गोरखपुर के टाप 10 माफिया में शामिल पिपरौली के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह की 200 करोड़ की भूमि सहजनवां तहसील प्रशासन व गीडा थाने की पुलिस ने जब्त कर ली। महराजगंज जेल में बंद माफिया की बाघागाड़ा व कालसेर में स्थित 100 करोड़ की भूमि भी 22 अक्टूबर को जब्त की गई थी। गीडा, कालेसर के रहने वाले माफिया सुधीर सिंह की अपराध से अर्जित 400 करोड़ की संपत्ति को पुलिस-प्रशासन ने चिह्नित किया है।

यह है मामला

शाहपुर व कैंट थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में संपत्ति को जब्त करने की रिपोर्ट गीडा थाना पुलिस ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को भेजी थी। अनुमति मिलने के बाद एसपी नार्थ मनोज अवस्थी शनिवार को तहसीलदार सहजनवां राकेश कुमार कन्नौजिया, सीओ कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह व गीडा थाना प्रभारी रतन पांडेय के साथ कालेसर व बाघागाड़ा स्थित माफिया की भूमि पर पहुंचे और मुनादी कराकर जब्तीकरण की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें, BJP सांसद मनोज तिवारी का तंज, कहा- भ्रष्टाचारी हैं AAP के पदाधिकारी, केजरीवाल करें जेल जाने की तैयारी

सुधीर पर दर्ज हैं 40 मुकदमे

पूर्व प्रमुख सुधीर सिंह वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सहजनवां से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उसके विरुद्ध गोरखपुर, महराजगंज व लखनऊ जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या की कोशिश, लूट,आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के 40 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें, Deoria Murder: देवरिया में एक और मर्डर से सनसनी, किशोर ने चाकू घोंपकर की हमउम्र की हत्या; लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा

निशाने पर जोन के सात बदमाश

प्रदेश के 61 माफिया की सूची में शामिल जोन के सात बदमाश पुलिस व प्रशासन के निशाने पर हैं। इसमें सुधीर के अलावा माफिया विनोद उपाध्याय, राकेश यादव, पूर्व विधायक राजन तिवारी, देवरिया के पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी, बलरामपुर के रिजवान जहीर व बहराइच के देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।