Move to Jagran APP

गोरखपुर विश्वविद्यालय का 42वां दीक्षा समारोह आज, कुलाधिपति के हाथों 11 टॉपरों के गले में सजेंगे 32 गोल्ड मेडल

गोरखपुर विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अतिथियों के भव्य स्वागत की तैयारी है। समारोह के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगे। इनकी मौजूदगी में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल 11 स्नातक टापरों के गले में 32 स्वर्ण पदक सजाएंगी। वहीं दीक्षा समारोह की शुरुआत कुलाधिपति घड़े में जल भरकर लोगों को जलसंरक्षण का संदेश देते हुए करेंगी।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 18 Sep 2023 08:16 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह के पूर्वाभ्यास के दौरान एनसीसी केडेट्स से सलामी लेतीं कुलपति प्रो. पूनम टंडन। सौ. गोवि
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 42वां दीक्षा समारोह सोमवार की सुबह 11 बजे से विवि के दीक्षा भवन में होगा। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्यमंत्री रजनी तिवारी की मौजूदगी में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों विश्वविद्यालय के 11 स्नातक टापरों के गले में 32 स्वर्ण पदक सजाए जाएंगे।

अतिथियों का होगा भव्य स्वागत

दीक्षा समारोह की तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी कर ली है। रविवार को पूर्वाभ्यास कर तैयार का मूल्यांकन कर लिया गया। पूर्वाभ्यास के बाद कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि नैक ‘ए प्लस-प्लस’ ग्रेड मिलने के बाद विश्वविद्यालय का पहला ऐसा दीक्षा समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसमें कुलाधिपति का आगमन हो रहा है। इसे ध्यान पर रखकर उनके भव्य स्वागत की विशेष तैयारी की गई है। दीक्षा समारोह के जरिये विवि के स्नातक उत्तीर्ण करने वाले 63 हजार 44 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। इसमें 62 प्रतिशत छात्राएं और 38 प्रतिशत छात्र शामिल हैं। इसके अलावा 25 पीएचडी धारकों को उपाधि भी दी जाएगी। इसमें पांच महिलाएं और 20 पुरुष हैं। समारोह में कुलाधिपति के हाथों परिषदीय विद्यालयों के बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट प्रदान किया जाएगा। कुलाधिपति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति वाटिका में पौधारोपण भी करेंगी। दीक्षा समारोह की शुरुआत कुलाधिपति दीप जलाकर नहीं बल्कि घड़े में जल भरकर लोगों को जलसंरक्षण का संदेश देते हुए करेंगी।

प्रो. नंदिता बनीं महामहिम, प्रो.उमेश बने विशिष्ट अतिथि

दीक्षा समारोह का पूर्वाभ्यास उसी तरह किया गया, जिस तरह से सोमवार को आयोजन होना है। पूर्वाभ्यास में महामहिम आनंदीबेन पटेल की भूमिका प्रो. नंदिता सिंह ने निभाई। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर प्रो. उमेश नाथ तिवारी और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री की कुर्सी पर प्रो.शोभा गौड़ बैठीं। बाकायदा विद्वत परियात्रा निकली और पदक विजेताओं को प्रतीक रूप में पदक देने का अभ्यास भी किया गया।

इसे भी पढ़ें, ट्रेन में पत्नी व बच्चे से हुई बदसुलूकी तो नाराज होकर दे दी बम होने की सूचना, GRP ने आरोपित को किया गिरफ्तार

फिटनेस सेन्टर का लोकार्पण करेंगे कुलाधिपति

दीक्षा समारोह में हिस्सा लेने के बाद कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद कार्यालय जाएंगी। वहां वह अत्याधुनिक फिटनेस सेंटर का लोकार्पण करेंगी। लोकार्पण की तैयारी रविवार को पूरी कर ली गई।

दीक्षा समारोह का होगा सजीव प्रसारण

दीक्षा समारोह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने यू-ट्यूब और फेसबुक अकाउंट से इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था की है। महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी समारोह से जुड़ने के लिए कहा गया है। इसके लिए महाविद्यालयों के प्रबंधन को लिंक भेज दिया गया है।

जेल में महिला बंदियों से संवाद करेंगी राज्यपाल

राज्यपाल सोमवार को जिला जेल का भ्रमण करेंगी। यहां वह महिला बंदियों से संवाद करेंगी। उनका स्वागत बंदी मिथुन द्वारा बनाई गई टेराकोटा की मूर्ति भेंटकर किया जाएगा। इस दौरान राज्यपाल वहां सजे स्टाल का निरीक्षण बंदियों एवं कैदियों द्वारा बनाए गए सामान देखेंगी। रविवार को दिन भर जेल प्रशासन तैयारी में जुटा रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।