Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. जोन्नादा ने किया जमकर हंगामा, कुलपति पद के साक्षात्कार के लिए मांग रहे थे NOC
गोरखपुर विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के आचार्य प्रो. जोन्नादा राव ने कुलपति पद के साक्षात्कार के लिए क्लीन चिट वाली एनओसी की मांग को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में जमकर हंगामा किया। देर रात सवा 11 बजे तक वह धरने पर रहे। इस दौरान उनकी सीओ कैंट से भी नोंकझोंक हुई। मौके पर पहुंचे रजिस्ट्रार प्रो. शांतनु रस्तोगी के निर्देश पर विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जबरन कार्यालय से निकाला।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कुछ दिन पहले बायोटेक्नालाजी विभाग पर पूरे दिन कब्जा करने के बाद निलंबित होने वाले दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बायोटेक्नालाजी विभाग के आचार्य प्रो. जोन्नादा राव ने बुधवार को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आफिस में जमकर हंगामा किया।
कुलपति पद के साक्षात्कार के लिए क्लीन चिट वाली एनओसी (अनापत्ति प्रमाण-पत्र) की मांग को लेकर वह देर रात सवा 11 बजे तक रजिस्ट्रार आफिस में धरने पर रहे। इस दौरान उनकी सीओ कैंट से नोंकझोक भी हुई। मौके पर पहुंचे रजिस्ट्रार प्रो. शांतनु रस्तोगी के निर्देश पर विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जबरन कार्यालय से निकाला।
प्रो. जोन्नादा साक्षात्कार देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से बीते कई दिनों से एनओसी की मांग कर रहे थे। उनकी मांग पर बुधवार को जब कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देश पर कुलसचिव ने शाम सात बजे एनओसी के साथ एक ऐसा पत्र दिया, जिसमें उनके ऊपर विश्वविद्यालय की ओर से कार्रवाई का जिक्र था, तो वह भड़क उठे और रजिस्ट्रार व विश्वविद्यालय की व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे।
इसे भी पढ़ें-ओडिशा से आई थी RSS को आतंकी संगठन बताने वाली किताब, नकली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना ने खोले राज
रजिस्ट्रार ने जब उनसे अगले दिन कुलपति से मिलकर अपनी बात रखने की सलाह दी तो उन्होंने सलाह मानने की जगह कार्यालय मेंं धरने का निर्णय ले लिया। इस बीच रजिस्ट्रार कार्यालय से उठकर चले गए लेकिन प्रो. जोन्नादा जमे रहे।
विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों और विश्वविद्यालय चौकी पुलिस ने उनसे घर जाने आग्रह किया तो उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। जब समय बढ़ने लगा तो रात साढ़े 10 बजे विश्वविद्यालय की सूचना पर सीओ योगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद रजिस्ट्रार खुद भी पहुंच गए।
रजिस्ट्रार ने उनके द्वारा हंगामा करने की सूचना फैक्स के जरिये कुलाधिपति को दी और उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यालय छोड़ने के लिए कहा। इस दौरान जब सीओ ने प्रोफेसर को समझाने की कोशिश की तो वह उनसे भी उलझ गए।मामला शांत होता न देख रजिस्ट्रार ने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि वह जबरन उन्हें कार्यालय से बाहर ले जाएं। रजिस्ट्रार के निर्देश पर सुरक्षाकर्मी सक्रिय हुए और रात सवा 11 बजे प्रो. जोन्नादा को विश्वविद्यालय परिसर से बाहर निकाल जा सका।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।