Move to Jagran APP

सात जुलाई तक निरस्त रहेगी गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, कई ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Gorakhpur Varanasi City Express Train Update गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात पर निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में कई ट्रेनों को निरस्‍त व रूट डायवर्ट किया गया है। इतना ही नहीं वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार खंड के कीड़िहरापुर-बेल्थरा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के चलते भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ऐसे में यात्रा करने से पहले इस खबर को पढ़ लें।

By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Published: Fri, 21 Jun 2024 09:02 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2024 09:02 AM (IST)
गोरखपुर जंक्शन पर काम होने के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जागरण

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात पर निर्माण कार्य के चलते ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते गोरखपुर-वाराणसी सिटी सहित चार ट्रेनें विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी। आठ ट्रेनें मार्ग में रोककर चलाई जाएंगी। इसके अलावा

वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार खंड के कीड़िहरापुर-बेल्थरा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ का मार्ग बदलेगा तो कुछ नियंत्रित होकर चलाई जाएंगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में चल रही भाजपा की बैठक में अचानक चलने लगे लात-जूते, देखें VIDEO

निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें

- 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।

- 22 जून से 06 जुलाई तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी- गोरखपुर-एक्सप्रेस।

- 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल।

- 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर स्पेशल।

- 21 से 27 जून तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 21 से 27 जून तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।

- 21 से 27 जून तक चलने वाली 01748 बनारस-भटनी पैसेंजर स्पेशल।

- 21 से 27 जून तक चलने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर स्पेशल।

- 26 और 27 जून को चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 26 और 27 जून को चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस।

- 26 जून को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस।

इसे भी पढ़ें-पश्चिमी यूपी में गर्मी का कहर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कल से बारिश, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें

- 22 जून से 06 जुलाई तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस नकहा जंगल स्टेशन पर रुक जाएगी। 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस नकहा जंगल स्टेशन से सुबह 04:00 बजे से चलेगी।

- 27 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर पैसेंजर नकहा जंगल स्टेशन पर रुक जाएगी। 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी पैसेंजर नकहा जंगल स्टेशन से चलेगी।

- पांच जुलाई को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर स्टेशन पर रुक जाएगी। 07 जुलाई को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से दोपहर 12:53 बजे चलेगी।

- 22 जून से 06 जुलाई तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल मऊ स्टेशन पर रुक जाएगी। 24 जून से 08 जुलाई तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल मऊ स्टेशन से शाम 05:00 बजे से चलाई जाएगी।

- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर में ही रुक जाएगी। 26 एवं 27 जून को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर से चलाई जाएगी।

मार्ग बदलकर चलने वाली कुछ ट्रेनें

- 21, 22, 25, 26 एवं 27 जून को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते।

- 26 जून को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलेगी।

- 22 जून को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलेगी।

- 26 जून को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा-सीवान-भटनी के रास्ते चलेगी।

- 26 जून को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या कैंट-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

- 26 जून को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या कैंट-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

विलंबित होने वाली कुछ ट्रेनें

- 25 जून को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 120 मिनट।

- 25 जून को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा 90 मिनट।

- 22 जून को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 60 मिनट।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.