Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gorakhpur Weather: गोरखपुर में 31 दिन पारा रहेगा 40 के पार, गर्मी पड़ेगी अपरंपरार

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय बताते हैं कि अधिकतम तापमान वाले दिनों की संख्या औसत से काफी अधिक होने की पहली वजह ग्लोबल वार्मिंग और दूसरी वजह अलनीनो का तटस्थ होना बता रहे हैं। अब यह क्रम प्रतिवर्ष जारी रहेगा। गोरखपुर जिले में बीते वर्ष भी अप्रैल मई व जून के दौरान 37 दिन हाट डे वाले रिकार्ड हुए थे। इस बार इसकी संख्‍या अधिक होने वाली है।

By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Updated: Tue, 12 Mar 2024 07:04 AM (IST)
Hero Image
इस गोरखपुर वासियों को सताएगी भयंकर गर्मी।

डा. राकेश राय, गोरखपुर। कड़ाके की ठंड झेलने के बाद अब पूर्वांचल के लोगों को भीषण गर्मी झेलने के लिए भी तैयार रहना होगा। एक अध्ययन के अनुसार आने वाले तीन महीने (अप्रैल, मई व जून) गर्मी के नजरिये से भारी पड़ने वाले है।

इस दौरान हाट-डे और हीट-वेव वाले दिनों की संख्या औसत से डेढ़ गुणा से अधिक होने का पूर्वानुमान है। हाट डे 31 हो सकते हैं, जबकि हीट वेव वाले दिनों की संख्या सात तक हो सकती है। मौसम विभाग के मानक पर आदर्श स्थिति 21 हाट डे और सात दिन हाट वेव वाले दिन की है।

अध्ययनकर्ता मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के अनुसार मौसम विभाग के मानक के अनुसार अगर अप्रैल, मई व जून में हाट-डे की संख्या 21 या उससे कम रहे तो यह गर्मी के मौसम को देखते हुए यह आदर्श स्थिति है। हीट वेव को लेकर आदर्श स्थिति का मानक चार दिन का है।

मौसम विभाग के मानक के अनुसार जिस दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड होता है, उसे हाट डे करार दिया जाता है, जबकि औसत से 45 डिग्री सेल्सियस अधिक अधिकतम तापमान वाले दिन को हीट वेव वाला दिन माना जाता है।

इस वर्ष की गर्मी के पूर्वानुमान को लेकर बीते 18 वर्ष के अप्रैल, मई व जून के तापमान के प्राप्त आंकड़ों का गणितीय अध्ययन किया गया तो परिणाम आया कि इस बार कम से कम 31 दिन हाट डे वाले हो सकते हैं। अध्ययन के मुताबिक हीट वेव वाले दिनों की संख्या सात हो सकती है।

इस वर्ष माहवार हीट-डे वाले दिनों का पूर्वानुमान

अप्रैल : 10 दिन

मई : 14 दिन

जून : 07 दिन

बीते 18 वर्ष में यह रहा हाट-डे का आंकड़ा

- 2010 व 2012 में रह चुके हैं 46 हाट-डे

- 2005, 2019 व 2024 में हाट डे वाले दिन रहे 38

- 2022 में 24 दिन 40 डिग्री के पार रहा पारा

- 2011 व 2020 में हाट डे रहे पांच-पांच

बीते 18 वर्ष में सर्वाधिक हाट डे वाले वर्ष

वर्ष दिन

2023 : 37

2022 : 24

2019 : 38

2016 : 24

2014 : 26

2012 : 46

2010 : 46

2009 : 31

2007 : 21

2005 : 38

ग्लोबल वार्मिंग और अलनीनो का तटस्थ होना है कारण

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय बताते हैं कि अधिकतम तापमान वाले दिनों की संख्या औसत से काफी अधिक होने की पहली वजह ग्लोबल वार्मिंग और दूसरी वजह अलनीनो का तटस्थ होना बता रहे हैं। अब यह क्रम प्रतिवर्ष जारी रहेगा। बीते वर्ष भी अप्रैल, मई व जून के दौरान 37 दिन हाट डे वाले रिकार्ड हुए थे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर