Move to Jagran APP

गोरखपुर के युवक का मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, एटीएस ने उठाया, चार घंटे पूछताछ के बाद साथ ले गई टीम

पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय युवक मर्चेंट नेवी में काम करता था। गोवा में उसकी तैनाती थी। फोरलेन में भूमि का अधिग्रहण होने पर मुआवजा लेने के लिए चार माह पहले वह गोवा से अपने गांव आया था तब से घर पर ही था। गुरुवार की शाम चार बजे पिपराइच थाना पुलिस के साथ एटीएस की टीम उसके घर पहुंची और पूछताछ के लिए थाने ले आई।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 17 May 2024 07:50 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तानी कनेक्शन मिलने पर एटीएस की टीम ने युवक को हिरासत में ले लिया।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले पिपराइच के युवक का पाकिस्तानी कनेक्शन मिलने पर एटीएस की टीम ने गुरुवार की रात हिरासत में ले लिया। चार घंटे पिपराइच थाने में चली पूछताछ में मिले जवाब से संतुष्ट न होने पर टीम युवक को अपने साथ लेकर चली गई।परिवारीजन गलतफहमी में युवक को पकड़े जाने की बात कह रहे हैं।

पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय युवक मर्चेंट नेवी में काम करता था। गोवा में उसकी तैनाती थी। फोरलेन में भूमि का अधिग्रहण होने पर मुआवजा लेने के लिए चार माह पहले वह गोवा से अपने गांव आया था, तब से घर पर ही था। गुरुवार की शाम चार बजे पिपराइच थाना पुलिस के साथ एटीएस की टीम उसके घर पहुंची और पूछताछ के लिए थाने ले आई।

इसे भी पढ़ें- प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना कानपुर, मेरठ में हीट वेव की आशंका, यलो एलर्ट, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

मां के पूछने पर टीम ने बताया कि साइबर से जुड़े अपराध में युवक से पूछताछ करनी है। थाने से उसे छोड़ दिया जाएगा। चार घंटे तक थाने में पूछताछ करने के बाद एटीएस की टीम युवक को अपने साथ लेकर चली गई।

इसे भी पढ़ें- किसान के दो बीघा खेत की मिट्टी चुरा ले गए खनन माफिया, शिकायत करने पर पुलिस को भी नहीं हुआ यकीन

बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था। उसके खाते से रुपये की लेनदेेन भी हुई है। रात नौ बजे थाने से युवक को अपने साथ लेकर निकली एटीएस की टीम ने स्वजन का मोबाइल नंबर नोट किया।

मां व गांव के लोग बता रहे निर्दोष

युवक के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर मां के साथ रिश्तेदार व गांव के लोग भी पिपराइच थाने पहुंच गए। उसके पिता की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो चुकी है। स्वजन और ग्रामीणों ने थाने के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों से छोड़ने की गुहार लगाने के साथ ही बताया कि युवक निर्दोष है, उसे गलतफहमी में पकड़ लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।