Move to Jagran APP

Gorakhpur Zoo: गर्मी हो या बरसात, अब आराम से देखिये जंगल के राजा का अंदाज

गोरखपुर चिड़ियाघर में प्रमुख जानवरों के बाड़े के बाहर शेड लगेगा। इसके लिए चिड़ियाघर की समिति से प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। ऐसे में बारिश हो या तेज धूप जानवरों को देखने के लिए पर्यटकों को कोई कठिनाई नहीं होगी।

By Pragati ChandEdited By: Updated: Wed, 25 May 2022 05:43 PM (IST)
Hero Image
अब आराम से देखिये जंगल के राजा का अंदाज। (फाइल फोटो)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में बारिश से बचते जंगल के राजा तो बाड़े में टहलकर मौसम का आनंद लेता बाघ, प्रतिकूल मौसम में दर्शक यह नजारा कम ही देख पाते हैं। अब चिंता की कोई बात नहीं है। चाहे तेज बारिश हो या कड़ी धूप लोग आराम के साथ बाड़े के बाहर खड़े होकर जंगल के राजा सहित सभी प्रमुख वन्यजीवों के स्वभाविक अंदाज को देख सकेंगे।

दर्शकों को धूप व बारिश में होती है बेहद कठिनाई: चिड़ियाघर में पेड़ पौधों अभी छोटे होने के कारण दर्शकों को धूप व बारिश में बेहद कठिनाई होती है। कुछ देर के लिए वह किसी तरह से वन्यजीवों के बाड़े बाहर खड़े भी हो जाएं तो थोड़ी ही देर में उन्हें विपरीत मौसम के चलते आगे बढ़ना पड़ता है। जबकि वन्यजीवों की गतिविधियों को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ती है। ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन सभी प्रमुख वन्यजीवों के बाड़े के बाहर शेड की व्यवस्था करने जा रहा है। यह शेड 20 फीट लंबा व पांच फीट चौड़ा होगा। साथ ही शेड को पारदर्शी रखा जाएगा। ताकि प्राकृतिक नजारे से वंचित न रह सकें। बीते 19 मई चिड़ियाघर समिति में आयोजित बैठक में इसे स्वीकृति मिल गई है।

इन वन्यजीवों के बाहर होगी शेड की व्यवस्था: शेर, बाघ, तेंदुआ, गैंडा, दरियाई घोड़ा, भालू, हिरन।

चिड़ियाघर में खुला अमूल पार्लर: चिड़ियाघर की कैंटीन के पास मंगलवार से अमूल पार्लर खुला है। इससे वहां आने वाले दर्शकों को सुविधा होगी। वह चिड़ियाघर विचरण करने के दौरान अमूल के उत्पादों की खरीददारी भी कर सकेंगे।

चिड़ियाघर के पशु चिकित्साधिकारी डा. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि शेड के लिए चिड़ियाघर समिति में मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही बड़ी समिति से इसे स्वीकृति मिल जाएगी। उसके बाद जून माह से यह बनना शुरू हो जाएगा। शेड के होने से दर्शक वन्यजीवों की गतिविधियों का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे। वन्यजीवों के विषय में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सकेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।