Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

GST टीम को जांच अभियान में मिली बड़ी सफलता, बस्ती से कुशीनगर तक हाईवे पर 48 घंटे में पकड़े 15 ट्रक, माल जब्त

कर चोरी को लेकर 48 घंटे तक विभाग ने जांच अभियान चलाया। यह अभियान संवेदनशील वस्तुओं के परिवहन में कर चोरी को लेकर चलाया गया। इस दौरान 15 ट्रकों को पकड़ा गया। इन ट्रकों के जरिये पान मसाला आयरन स्क्रैप जैसी संवेदनशील वस्तुएं ले जाई जा रही थीं। जिसके बाद विभाग आरोपितों पर जुर्माना तय करने को माल के मूल्यांकन में जुटा है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 07 Sep 2023 08:27 AM (IST)
Hero Image
GST टीम को जांच अभियान में मिली बड़ी सफलता। -जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने संवेदनशील वस्तुओं पर हो रही कर चोरी को लेकर 48 घंटे का जांच अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार व बुधवार को बस्ती से कुशीनगर तक हाईवे पर चले अभियान के दौरान जीएसटी टीम ने बिना ई-वे बिल व अन्य प्रपत्रों के जरिये फर्जी फर्मों का माल लेकर जा रहे 15 ट्रक जब्त किए। इन ट्रकों के जरिये पान मसाला, आयरन स्क्रैप, क्राफ्ट पेपर व मशीन जैसी संवेदनशील वस्तुएं ले जाई जा रही थीं, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ से दो करोड़ रुपये है। विभाग आरोपितों पर जुर्माना तय करने के लिए माल के मूल्यांकन में जुटा है।

यह है पूरा मामला

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-दो देवमणि शर्मा के निर्देशन में चले अभियान में गोरखपुर जोन की सचल दल की सभी सातों इकाइयां शामिल रहीं। विभाग के अनुसार जब्त माल में आयरन स्क्रैप बिहार से पंजाब जा र था, जबकि पान मसाला दिल्ली से बिहार भेजा जा रहा था। इसी तरह अन्य माल भी कर चोरी की मंशा से दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे थे। अभियान में ज्वाइंट कमिश्नर विवेक सिंह व संतोष वर्मा के साथ सचल दल की सभी सातों इकाइयों के अधिकारी शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें, Gorakhpur News: नए बसे लोगों से नेपाल सीमा के पास बसने का कारण पूछेगी पुलिस, 17 बिंदुओं पर ली जा रही जानकारी

फर्जी मिलीं रांची व बिहार की फर्में

जीएसटी टीम ने अभियान के दौरान माल जब्त करने के साथ ही जांच भी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के दौरान जब्त ट्रकों के जरिये माल बिहार व झारखंड की जिन फर्मों को भेजे जा रहे थे उनमें वे सभी फर्जी पाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें, Madhumita Murder Case: मधुमिता की बहन निधि बोली- अमरमणि करा सकते हैं मेरी हत्‍या, शूटर तैयार कर रहा प्‍लान

क्या कहते हैं अधिकारी

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-दो देवमणि शर्मा ने बताया कि कर चोरी रोकने को लेकर विभाग गंभीर है। इसी के तहत संवेदनशील वस्तुओं के परिवहन के दौरान हो रही कर चोरी को लेकर 48 घंटे का अभियान चलाया गया। फिलहाल, जब्त माल का मूल्यांकन किया जा रहा है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें