Move to Jagran APP

इन्‍होंने साबित किया, जिंदा है इंसानियत

रेल की पटरी पर अर्धबेहोशी की हालत में लोगों को गाली दे रहे शराबी को रेल कर्मचारी से काफी जद्दोजहद के बाद पटरी से हटाया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 01:39 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 05:23 PM (IST)
इन्‍होंने साबित किया, जिंदा है इंसानियत

गोरखपुर (जेएनएन)। घटना बीते शनिवार की है लेकिन इसकी चर्चा अब तक हो रही है। रेल पटरी दुरुस्त करने वाले गैंगमैन राम राजकुमार की सजगता और उनकी जिम्‍मेदारी ने और एक व्‍यक्ति की उम्र बख्श दी। वो शराबी नौगढ़ रेलवे स्टेशन से पश्चिमी तरफ रेल पटरी पर लेटा था। मुंह से छूटती धाराप्रवाह गालियां सुन कर लोग उसके पास से होकर आगे बढ़ जा रहे थे, मगर गैंगमैन की इंसानियत ने उसके कदम रोक दिए।

पहले तो उसने शराबी को समझाने का प्रयास किया। पटरी से दूर हटने को कहा, पर वह माना नहीं। उल्टे उसी को गालियां देना शुरू कर दिया। दोनों ही जिद पर अड़े थे। शराबी को जान देने की तो गैंगमैन को जिंदगी बचाने की। इसमें देर हुई तो गैंगमैन को थोड़ी जबरदस्ती करनी पड़ गई। उसने अड़ियल पियक्कड़ को पटरी से उठाया, खड़ा करने की कोशिश में खुद भी लड़खड़ाया।

बावजूद इसके वो लगा रहा नासमझी कर रहे शख्स को बचाने में। अंतत: पटरी से दूर करने में गैंगमैन कामयाब हो गया। रेलवे संपार से खड़े होकर बहुत से लोगों ने यह नजारा देखा। गैंगमैन के जिम्‍मेदारी के भाव को नमन किया। जिंदगी बचाने की इस जद्दोजहद को कैमरे में कैद किया फोटोग्राफर फिरोज ने। उसने भी राजकुमार को तहेदिल से सलाम किया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.