बच्चा स्वस्थ है तो सम्मानित होंगे माता- पिता, घर पर हो सकेगी दो से छह वर्ष के बच्चों की जांच
गोरखपुर में 21 से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा आयोजित होगी। इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। स्वस्थ पाए जाने वाले बच्चों एवं उनके माता- पिता को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Sat, 19 Mar 2022 01:10 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बच्चों के पोषण के प्रति माता-पिता को जागरूक करने के लिए प्रशासन के निर्देश पर 21 से 27 मार्च तक 'स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा' का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वस्थ बच्चों एवं उनके माता-पिता को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान से अन्य अभिभावक भी अपने बच्चों के पोषण के प्रति जागरूक होंगे। बच्चों के पोषण की जांच आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी। अभिभावक घर पर भी अपने बच्चों की जांच कर सकेंगे। पोषण एप के जरिए वे बच्चे के सुपोषित होने का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकेंगे।
अधिकारी की देखरेख में आयोजित होगा कार्यक्रम इस अभियान में शून्य से छह वर्ष तक के सभी बच्चों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के साथ ही बाहर के बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बच्चों की माप लेंगी। पंचायतों के सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं मातृ समूह की सदस्य इस कार्य में सहयोग करेंगी। आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन एवं स्कूल में विशेष शिविर आयोजित कर माप लिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में आयोजन का मुख्य समन्वयकर्ता नगर निकाय होगा। रोटरी क्लब, लायंस क्लब, गैर सरकारी संगठन, कर्मचारी संगठन एवं चिकित्सक बच्चों की माप लेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं स्कूल प्रबंधन इस कार्य में सहयोग करेगा। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अलावा घर पर भी बच्चों के पोषण की जांच की जा सकेगी।
घर पर हो सकेगी दो से छह वर्ष के बच्चों की जांचदो से छह वर्ष तक के बच्चों की जांच घर पर की जा सकेगी। बच्चे के अभिभावक बच्चों की लंबाई, ऊंचाई एवं वजन की माप लेकर पोषण एप पर अपलोड करेंगे। मानकों के अनुसार यदि बच्चा स्वस्थ हुआ तो स्वत: ही प्रमाण पत्र जनरेट हो जाएगा। अभिभावक इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिकारी बोलेगोरखपुर के डीपीओ हेमंत सिंह ने बताया कि स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा सप्ताह के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विशेष शिविर आयोजित कर बच्चों के स्वास्थ्य की माप की जाएगी। स्वस्थ बच्चे एवं उनके अभिभावक को सम्मानित किया जाएगा। लोग स्वत: भी दो से छह वर्ष के बच्चों की माप कर सकेंगे। बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना एवं अभिभावकों को बच्चों के पोषण के लिए जागरूक करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
पोषण पखवाड़ा 21 सेजिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि जिले में 21 मार्च से चार अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।