Move to Jagran APP

गोरखपुर में आज से खुलेंगे होटल व रेस्‍टोरेंट, ऑटो-ई रिक्‍शा भी चलेंगे Gorakhpur News

सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर में मंगलवार से होटल व रेस्‍टोरेंट खुल जाएंगे। इसके अलावा ऑटो व ई रिक्‍शा भी चलाने की तैयारी हो रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 08 Sep 2020 03:37 PM (IST)
Hero Image
गोरखपुर में आज से खुलेंगे होटल व रेस्‍टोरेंट, ऑटो-ई रिक्‍शा भी चलेंगे Gorakhpur News
गोरखपुर, जेएनएन। लंबे समय बाद मंगलवार से होटल एवं रेस्टोरेंट में बैठाकर खाना खिलाने व शहर में टैक्सी, टैम्पो व ई रिक्शा के संचालन को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि यह मंजूरी कड़े प्रतिबंधों के बीच दी गई है। प्रतिबंधों का हर हाल में पालन करना होगा और ऐसा न करने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

सप्ताह में छह दिनों तक बाजार खोलने की अनुमति मिल गई थी लेकिन रेस्टोरेंट में बैठाकर खाना खिलाने व आटो, ई रिक्शा आदि के संचालन की अनुमति नहीं थी। इन दोनों व्यवसाय से जुड़े एसोसिएशन लगातार इस संबंध में मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के गोरखपुर प्रवास के दौरान भी संगठनों की ओर से राहत देने की अपील की गई थी। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को इस दिशा में कदम उठाने को कहा। सोमवार की देर शाम इस संबंध में प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया।

रेस्टोरेंट को इन नियमों का करना होगा पालन

  • प्रवेश द्वार पर आगंतुक पंजिका, थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर एवं कुछ मास्क के साथ हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित करना होगा।
  • आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर से जांच की जाएगी। हाथ सैनिटाइज कराने के बाद पंजिका में नाम दर्ज करना होगा। जिस व्यक्ति के पास मास्क नहीं होगा, उसे मास्क उपलब्ध कराना होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं होगा।
  • खाने की टेबल पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा।
  • कॉमन डाइनिंग हाल में सेंट्रलाइज्ड एसी का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। हाॅल की सभी खिड़कियां एवं दरवाजे खुले रखे जाएंगे। एक्जास्ट फैन चलाना होगा।
  • भोजन परोसने वाले वेटर अनिवार्य रूप से मास्क, ग्लब्स, हेड कवर का प्रयोग करेंगे।
  • होटल में प्रयुक्त एवं अप्रयुक्त सभी बर्तन पूरी तरह सैनिटाइज होंगे। बर्तन धोने वाला पीपीई किट पहनेगा।
आटो संचालन के लिए माननी होंगी ये शर्तें

  • टैक्सी, आटो व ई-रिक्शा में चालक को हैंड सेनेटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर अनिवार्य रूप से रखना होगा और सवारी बैठाने से पहले उसका प्रयोग करना होगा।
  • बिना मास्क किसी सवारी की यात्रा प्रतिबन्धित होगी।
  • गाड़ी में कुछ अतिरिक्त मास्क रखना होगा। यात्रियों के मांगने पर उचित दर पर उपलब्ध कराना होगा।
  • निर्धारित सीट से अधिक सवारी नहीं बैठा सकेंगे।
  • वाहन को सुबह व शाम को सैनिटाइज कराना होगा।
प्रतिबंधाें के साथ होटल एवं रेस्टोरेंट में बैठाकर खाना खिलाने व टैक्सी, टैम्पो व ई रिक्शा के संचालन की अनुमति दी गई है। नियमों को न मानने पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - राकेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम सिटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।