Move to Jagran APP

Indian Railway: बेअसर दिख रहा रेलवे का स्वच्छता अभियान, यहां यात्री ने दिखाई गंदगी तो कर्मी बोला- सुबह होगी सफाई

शाम होते ही ट्रेनों के सफाईकर्मी व कोच अटेंडेंट गायब हो जाते हैं। रेलवे में चले स्वच्छता पखवाड़े के बाद भी कर्मचारी नहीं चेत रहे हैं। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। 15910 अवध-असम एक्सप्रेस के एचए वन कोच में जब एक यात्री ने सफाईकर्मी को बर्थ पर गंदगी दिखाया तो उसने कहा कि अब सुबह ही सफाई होगी।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Sun, 15 Oct 2023 05:52 PM (IST)Updated: Sun, 15 Oct 2023 05:52 PM (IST)
बेअसर दिख रहा रेलवे का स्वच्छता अभियान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रेम नारायण द्विवेदी, गोरखपुर। भारतीय रेलवे में 16 सितंबर से एक अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चला। स्टेशनों और ट्रेनों में अभियान चलाया गया। यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। ट्रेनों में इस पखवाड़े का कहीं कोई असर नहीं दिख रहा। कोचों में न सफाईकर्मी दिखते हैं और न कोच अटेंडेंट। शाम होते ही गायब हो जाते हैं।

रात 12 बजे के आसपास गोरखपुर में 15910 अवध-असम एक्सप्रेस के एचए वन कोच में जब यात्री नागवंशी अपनी सात नंबर की बर्थ पर पहुंचे तो गंदगी देख उनका सिर घूम गया। बर्थ के नीचे फर्श पर खाने-पीने की सामग्री, पानी की बोतल और गिलास फैला हुआ था। यात्री ने अपना बैग भी नहीं रखा और सफाईकर्मी को खोजने में जुट गए। एक कर्मी मिला, जिसे वह पकड़कर बर्थ तक लेकर आए। गंदगी दिखाई, लेकिन कर्मचारी यह कहते वापस चला गया कि अब सुबह ही सफाई हो पाएगी।

परेशान यात्री ने जब बेडरोल का पैकेट खोला तो चादर पर दाग देख कान खड़ा हो गए। अब वह सफाईकर्मी को छोड़ कोच अटेंडेंट को खोजने लगे। आधे घंटे बाद कोच अटेंडेंट मिला तो किसी तरह बेडरोल का पैकेट बदला। यात्री जब सोने लगे तो बदबू बेचैन करने लगी। उठकर टायलेट तक गए तो देखा कि वहां भी गंदगी का अंबार है। रेलवे को कोसते हुए उन्होंने किसी तरह नौगछिया तक अपनी यात्रा पूरी की।

यह भी पढ़ें, UP: सीएम के शहर में आंदोलन को हवा दे सरकार की छवि बिगाड़ने के लिए रची जा रही थी साजिश, नाकाम हुए खतरनाक मंसूबे

नागवंशी ही नहीं कोच में यात्रा कर रहे दर्जनों यात्री रेलवे की इस अव्यवस्था से परेशान दिखे। स्थिति यह है कि शाम होते ही सफाईकर्मी और कोच अटेंडेंट गायब हो जाते हैं। सफाईकर्मी कहते हैं कि दिन में सफाई होगी और कोच अटेंडेंट बर्थ पर गंदा कंबल, चादर, तौलिया और तकिया फेंककर चले जाते हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में रेलवे का स्वच्छता अभियान दम तोड़ रहा है।

यह भी पढ़ें, Shardiya Navratri 2023: नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, मां शैलपुत्री की भक्तों ने की पूजा

यह तब है जब कोच की सफाई करने के लिए आनबोर्ड हाउसकीपिंग के अंतर्गत लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में कर्मचारी तैनात हैं। यात्रियों को बेडरोल देने के लिए ट्रेनों में कोच अटेंडेंट रखे गए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि साफ -सफाई पर विशेष जोर दिया जाता है। यात्री रेल मदद एप व 139 पर शिकायत कर सकते हैं। तत्काल कार्रवाई होगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.