Sampark kranti Express: सुविधाएं राजधानी एक्सप्रेस जैसी, किराया बेहद कम- ऐसी है देश के 22 जगहों से चलने वाली यह ट्रेन
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन देश के 22 जगहों से संचालित होती है। इसमें यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता है। वहीं इसका किराया भी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से सस्ता है। इसकी विशेषताओं को जानने के लिए आगे भी बने रहिए।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2022 01:07 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण टीम। Indian Railways News भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखती है। देश में हाईस्पीड से लेकर सेमीहाईस्पीड ट्रेन का संचालन भारतीय रेल द्वारा किया जाता है। इसी कड़ी में एक नाम जुड़ा है संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनों की एक श्रृंखला है। यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने वाली ये ट्रेन देश के 22 जगहों से संचालित होती है। हम आपको इस लेख के जरिये संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की विशेषताओं को बताएंगे।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में ये है खास: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की घोषणा 2004-05 के रेलवे बजट में की गई थी। इसके बाद से इस सीरीज में कई ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं। ये गाड़ियां भारत की राजधानी दिल्ली से अन्य राज्यों की राजधानियों को जोड़ती हैं। इन गाड़ियों में गंतव्य राज्य के सिवाय रास्ते के अन्य राज्य के स्टेशनों के टिकट उपलब्ध नहीं होते हैं।
इतना है किराया: संपर्क क्रांति ट्रेनें नियमित/सुपरफास्ट ट्रेनों के समान ही किराया लेती हैं। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा से समझौता किए बिना यात्रा के समय को कम करना है। इन ट्रेनों में सुविधाएं राजधानी एक्सप्रेस की तरह ही होती हैं। लेकिन किराया उनकी तुलना में कम वसूला जाता है। इन ट्रेनों में अलग- अलग श्रेणियों का किराया अलग-अलग है। ये ट्रेन मध्यम आय वर्ग के लोगों को काफी पसंद आती है। इसकी वजह है कि ये कम समय लेते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचाती हैं।
अनुमानित किराया
- स्लीपर क्लास: 465 रुपया
- थर्ड ऐसी: 1215 रुपया
- सेकेंड ऐसी: 1735 रुपया
- फर्स्ट ऐसी: 2950 रुपया
ऐसे करें संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की बुकिंग: देश के अलग-अलग राज्यों को जाने वाली संपर्क क्रांति ट्रेनों के लिए टिकट आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है। साथ ही टिकट का ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है। इसके अलावा रेलवे के काउंटर से भी आप इन ट्रेनों के टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
ये है संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रूट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (हुबली)
- कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (यशवंतपुर)
- केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- मराठवाड़ा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (सिलचर)
- राजस्थान संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस