Online Betting: ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, गोरखपुर में बनाया था अड्डा, आठ गिरफ्तार
गोरखपुर में किराए के कमरे से चल रहे अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। साइबर सेल की मदद से शाहपुर थाना पुलिस ने सिवान (बिहार) और देवरिया के रहने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मोबाइल लैपटाप चेकबुक रजिस्टर और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरोह का सरगना देवरिया जिले का रहने वाला है और फिलहाल फरार है।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। शाहपुर क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर जालसाजों का अंतरराज्यीय गिरोह ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। साइबर सेल की मदद से शाहपुर थाना पुलिस ने सिवान (बिहार) और देवरिया के रहने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल, लैपटाप, चेकबुक, रजिस्टर व अन्य दस्तावेज बरामद हुए। देवरिया जिले के रहने वाले सरगना व गाजियाबाद में रहने वाले उसके साथी की तलाश में पुलिस व साइबर सेल की टीम छापेमारी कर रही है।
सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने रविवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामजानकी नगर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के बारे में रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली।शाहपुर थानेदार नीरज राय ने साइबर सेल की टीम के साथ मकान में छापा डाला आठ युवकों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह रेडी अन्ना नामक आनलाइन गेमिंग पोर्टल की फ्रेंचाइजी लेने के बाद रुपये कमाने का झांसा देकर युवाओं को सट्टा खिला रहा था।
इसे भी पढ़ें-एम्स के ईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, स्वास्थ्य मंत्रालय पहुंचा मामलाम्यूल खातों के जरिए रोजाना रुपये की निकासी दुबई में रहने वाले रेडी अन्ना गेमिंग पोर्टल का संचालक करता था। प्रतिदिन होने वाली पांच से 10 लाख रुपये की कमाई पर फ्रेंचाइजी लेने वाले गिरोह के सरगना देवरिया जिले का रहने वाला है मनीष है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गए आरोपितों में दो सिवान (बिहार)के और छह देवरिया जिले के रहने वाले हैं।देवरिया के रहने वाले सरगना की तलाश चल रही है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
शाहपुर थाना पुलिस ने देवरिया जिले के श्रीरामपुर,प्रतापपुर के रहने वाले रोहित प्रसाद, गुड्डू शर्मा, रंजेश यादव, ठाकुरपुर के छपरा बुजुर्ग गांव में रहने वाले अमित शर्मा, अभय कुमार यादव, बैंकुठपुर के संजीत खरवार,सिवान (बिहार) के दरौली,बेलाव में रहने वाले चंदन कुशवाहा, मैरवा के सिसवा खुर्द में रहने वाले प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया। गिरोह के सरगना देवरिया के मनीष व गाजियाबाद के रहने वाले सूरज की तलाश चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।