Ravi Kishan Interview: सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के विकास पर खुलकर की बात, बोले- प्रदेश व केंद्र के बीच सेतु बन कर रहा काम
सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के विकास में आ रही बाधाओं और शहर की समस्याओं पर दैनिक जागरण से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि शहर के तेजी से विकास के लिए निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। कौशल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए स्थायी समिति बनाई जाएगी। औद्योगिक कचरे के निस्तारण के लिए सीईटीपी स्थापित करने के प्रयास जारी हैं।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर संसदीय सीट से दूसरी बार सांसद बने फिल्म अभिनेता रवि किशन का कहना है कि शहर के विकास के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में निरंतर कार्य कर रहे हैं। विकास योजनाओं को गोरखपुर में लाने में प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच सेतु का काम भी कर रहे हैं। शहर में हो रहे विकास के कई कार्य मुख्यमंत्री के आशीर्वाद और उनके प्रयास का ही परिणाम हैं।
रविवार को दैनिक जागरण के कार्यालय आए सांसद रवि किशन से वरिष्ठ संवाददाता डा. राकेश राय ने संसदीय क्षेत्र के विकास में आ रही बाधाओं व शहर की समस्याओं पर कुछ सवाल किए।
प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश...
-शहर का तेजी से विकास हो रहा है। फोरलेन का जाल बिछ रहा है। शहर को सुंदर बनाए जाने के लिए विविध कार्य हो रहे हैं, लेकिन इसकी निगरानी की कोई सुचारु व्यवस्था नहीं। क्या इसकी कोई योजना है?
-किसी कार्य की गुणवत्ता के लिए निगरानी बहुत जरूरी है। समय-समय पर समीक्षा भी होनी चाहिए। जल्द एक निगरानी समिति की गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन लेकर जिला प्रशासन से बात करुंगा। निगरानी समिति कार्य से जुड़ी समस्या को लेकर जनता का पक्ष भी सुनेगी। समस्या दूर करने का प्रयास करेगी।
इसे भी पढ़ें-फोरलेन पर लिफ्ट लेकर राहगीरों से करता था लूट, CCTV से खुला राज तो पहुंच गया हवालात
-कौशल विकास के लिए विविध कार्यक्रम चलाए जा रहे। रोजगार के लिए मेले लगाए जा रहे। मुफ्त अभ्युदय कोचिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह सब संचालन तक सीमित हैं। इनके परिणाम की समीक्षा नहीं होती। क्या समीक्षा की कोई व्यवस्था बन रही?
-ऐसा नहीं कि इन कार्यक्रमों की समीक्षा पर ध्यान नहीं है, पर मेरा मानना है कि समीक्षा की एक स्थायी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे कमियां सामने आ सकें और उन्हें दूर किया जा सके। इसके लिए एक स्थायी समीक्षा समिति गठित करने की दिशा में जल्द कदम आगे बढ़ाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।