Move to Jagran APP

Gold Silver Price: गोरखपुर में धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना, कीमत घटी तो सर्राफा बाजार की बढ़ गई रौनक

गोरखपुर में सोना खरीदने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यहां धनतेरस से पहले प्रति दस ग्राम एक हजार रुपये सोने की कीमत घट गई है। वहीं चांदी की चमक बरकरार है। इसके भाव 74 हजार प्रति किलो है। त्योहार को देखते हुए ग्राहकों के लिए सर्राफा कारोबारियों ने नए-नए डिजाइन के आभूषण बिक्री के लिए मंगाया है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 09 Nov 2023 02:50 PM (IST)
Hero Image
सोने की 'चमक' घटी तो बढ़ गई सर्राफा बाजार की रौनक। -जागरण
प्रभात कुमार पाठक, गोरखपुर। धनतेरस से पहले सोने की 'चमक' घटने से सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ गई है। सोने के भाव में प्रति दस ग्राम एक हजार रुपये की गिरावट से खरीदारों की चांदी हो गई है। इस बीच चांदी की चमक अभी भी बरकरार है और भाव प्रति किलो 74 हजार है। धनतेरस से पहले सोने की कीमत में कमी आने से सर्राफा कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। उन्हें इस बार धनतेरस पर सर्राफा बाजार में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

सर्राफा कारोबारियों की माने तो पिछले साल के मुकाबले इस बार कारोबार अच्छा है। यही वजह है कि इस बार 30 से 35 प्रतिशत तक उन्होंने अलग-अलग वैरायटी के सोने-चांदी व डायमंड के आभूषण अधिक मंगाए हैं। ग्राहकों को लिए सर्राफा कारोबारियों ने नए-नए डिजायन के आभूषण बिक्री के लिए मंगाया है इनमें इटेलियन नेकलेस, रोज गोल्ड पालिस के साथ डायमंड नेकलेस सेट, कुंदन के साथ एंटिक नेकलेस तथा टर्की नेकलेस व अन्य फैंसी आभूषण शामिल हैं।

यह भी पढ़ें, दीपावली पर जलाए गए एक दीये ने मिटाया पीढ़ियों का अंधकार, सीएम योगी ने जंगल में बसे वनटांगियों को दिलाई पहचान

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक अनूप सराफ ने बताया कि इस बार स्थानीय ज्वेलरी की बजाय फैंसी की मांग अधिक बढ़ी है। मांग व बाजार की रफ्तार को देखते हुए इस बार मैंने फैंसी ज्वेलरी पिछले साल की तुलना में हमने 20 से 25 प्रतिशत अधिक मंगाया है। उम्मीद है धनतेरस व लगन के दौरान बिक्री हो जाएगी।

धनतेरस के पहले सोने के भाव में एक हजार तक की गिरावट लाभ भी ग्राहकों को खरीदारी करने पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि हमने अपने ग्राहकों को इस बार विशेष सुविधा दी है। सोने की मीना वाली ज्वेलरी खरीदने पर मीने का वजन कम कर हम आभूषण की बिक्री कर रहे हैं। जिससे ग्राहक को काफी फायदा हो रहा है। यह सुविधा सिर्फ मेरे यहां उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें, Diwali 2023: रोशनी के पर्व पर घर की शोभा बढ़ाएंगी डेकोरेटिव LED व लेजर लाइट, पानी से जलने वाले दीयों की बढ़ी मांग

परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस को देखते हुए बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले एक हफ्ते की बिक्री पर नजर डालें तो 30 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। लगन व धनतेरस के मद्देनजर अधिकांश लोगों ने अपने मनपसंद आभूषणों की प्री-बुकिंग करा रखी है।

ग्राहकों को भा रहे मुंबई की रोडियम ज्वेलरी तो जयपुर की कुंदन पोल्की

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सर्राफा कारोबारियों ने इस बार देश के अलग-अलग शहरों के आभूषण बिक्री के लिए मंगाए हैं। इनमें मुंबई की रोडियम ज्वेलरी व जयपुर के कुंदन पोल्की जहां ग्राहकों को अधिक भा रहे हैं, वहीं कोयंबटूर की टेंपल ज्वेलरी, दिल्ली की मीना की ज्वेलरी, राजकोट का मटर माला, सूरत की हीरा की ज्वेलरी तथा कोलकाता के भारी आभूषण भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

वर्ष 2022 में सोने के भाव

माह       24 कैरेट   22 कैरेट

सितंबर   52580     48200

अक्टूबर  53730    49250

नवंबर     54820    50250

वर्ष 2023 में सोने का भाव

माह        24 कैरेट     22 कैरेट

सितंबर    61500       56330

अक्टूबर  63500        58860

नवंबर     62500       57300

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।