Fake website : एफसीआइ की फर्जी वेबसाइट बनाकर नाैकरी के नाम पर युवाओं से हो रही ठगी
एफसीआइ (भारतीय खाद्य निगम fci) में नौकरी ढूंढ रहे युवा ठगी के शिकार हो रहे हैं। एफसीआइ की फर्जी वेबसाइट तैयार कर कुछ शातिर युवाओं को आमंत्रण पत्र और नियुक्ति पत्र थमा दे रहे हैं।
By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 05 Jun 2019 09:54 AM (IST)
गोरखपुर, जेएनएन। एफसीआइ (भारतीय खाद्य निगम fci) में नौकरी ढूंढ रहे युवा ठगी के शिकार हो रहे हैं। एफसीआइ (fci) की फर्जी वेबसाइट (Fake website) तैयार कर कुछ शातिर युवाओं को आमंत्रण पत्र और नियुक्ति पत्र थमा दे रहे हैं। इसके एवज में आवेदकों से मोटी रकम भी वसूल ले रहे हैं जबकि एफसीआइ में केवल आनलाइन परीक्षा की व्यवस्था है फिर जालसाज नए तरीके अपनाकर युवाओं को ठग रहे हैं।
एफसीआइ (fci) ने 31 मई से तीन जून तक तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के लिए आनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा के लिए भी जालसाजों ने कई फर्जी वेबसाइट (Fake website) बनाकर युवाओं को अपने जाल में फंसा लिया। कई युवा तो एफसीआइ के क्षेत्र प्रबंधक कार्यालय में भी फोन कर ज्वाइनिंग के बारे में पूछने लगे। इस पर विभाग के लोगों को शक हुआ। अफसरों ने ऐसे युवाओं को समझाते हुए बताया कि एफसीआइ में केवल आनलाइन परीक्षा होती है और उसकी पूरी जानकारी विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देखकर दंग रह गए अफसर
ठगी का शिकार हुए विवेक यादव ने बताया कि जालसाज उनको भारतीय खाद्य निगम के पैड पर ग्रुप-3 का नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी किया और ज्वाइन करने को कहा। विवेक क्षेत्र प्रबंधक के कार्यालय में पहुंचे और अपना ज्वाइनिंग लेटर दिए। एफसीआइ के अफसर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देख दंग रह जाते हैं उन्होंने विवेक को बताया कि लेटर फर्जी है।पदनाम से पकड़ में आया मामला
किसान सेवा प्रतिनिधि के लिए भी जालसाज युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं। एफसीआइ में भर्ती कराने के लिए आठ हजार रुपये की सिक्योरिटी भी मांग रहे हैं। इसी तरह गोदाम कीपर, सुपरवाइजर आदि के नाम से भी फर्जी वैकेंसी निकालकर युवाओं से पैसा ऐंठ रहे हैं।फर्जी विज्ञापनों से भ्रमित न हों युवा : एरिया मैनेजर
भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्र प्रबंधक कुमार अभिषेक ने कहा कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करा लिया गया है। कुछ शरारती तत्व एफसीआइ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एफसीआइ में भर्ती केवल निगम की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in के माध्यम से ही आनलाइन परीक्षा संचालित की जाती है। साथ ही भर्ती की अधिसूचना का व्यापक प्रचार-प्रचार किया जाता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया भर्ती प्रक्रिया की प्रामाणिकता को सत्यापित करने के लिए उम्मीदवार agmrpi.fci@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।12,846 अभ्यर्थियों ने दी एफसीआइ की आनलाइन परीक्षा
एफसीआइ (fci) में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के लिए चल रही चार दिवसीय आनलाइन परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गई। परीक्षा का आयोजन चार शिफ्टों में किया गया था। एफसीआइ ने देश भर में विभिन्न श्रेणियों में 4103 सहायकों के पद के लिए विज्ञापन निकाला था। इसमें 1999 पद नार्थ जोन में थे। इन पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षा का प्रथम चरण पूरा हो गया। आनलाइन परीक्षा में कहीं से किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है।अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा के लिए कुल 15,79,109 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके लिए 397 केंद्र बनाए गए थे। उत्तर प्रदेश में 30,93,52 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यूपी के 16 जिलों में 75 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। जनपद में कुल 22,533 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन 12,846 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। इनके लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।