गोरखपुर की शिक्षिका की अनूठी पहल, खेल-खेल में बच्चों का ज्ञान बढ़ा रही अनीता की ई-पुस्तिका
गोरखपुर के कंपोजिट विद्यालय सराय गुलरिहा की शिक्षिका ने बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के लिए अनूठी पहल की है। उनकी ई-पुस्तिका कक्षा की पढ़ाई समझ न पाने वाले बच्चों के लिए मददगार बन रही है। वह बताती हैं कि जिन बच्चों को शिक्षक की पढ़ाई गईं बातें आसानी से समझ नहीं आती हैं। उनको रुचिपूर्ण तरीके व वर्णों की चित्रात्मक पहचान बताने के लिए यह प्रयास किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 10 Jul 2023 05:01 PM (IST)
गोरखपुर, प्रभात कुमार पाठक। ऐसे बच्चे जिन्हें कक्षा में शिक्षक की बातें समझ में नहीं आ रहीं हैं और वह बोरियत महसूस कर रहे हैं, उनके लिए स्वर ज्ञान और मेरी अपनी वर्णमाला ई-पुस्तिका मददगार साबित हो रही है। इसके जरिये बच्चे हंसते-खेलते पढ़ाई करने के साथ ही ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। ई-पुस्तिका तैयार करने की यह अनूठी पहल कंपोजिट विद्यालय सराय गुलरिहा की शिक्षिका अनीता श्रीवास्तव ने की है। पढ़ाई के नए-नए तरीकों की खोज के लिए जानी जाने वाली शिक्षिका के इस नवाचार से कक्षा एक से पांच तक के बच्चे रुचिपूर्ण पढ़ाई कर रहे हैं।
शिक्षिका अनीता बताती हैं कि कुछ बच्चों को शिक्षक की पढ़ाई गईं बातें आसानी से समझ नहीं आती हैं। इसी तरह के बच्चों को रुचिपूर्ण तरीके व वर्णों की चित्रात्मक पहचान बताने के लिए यह प्रयास किया गया है। पहली पुस्तिका स्वर ज्ञान में जहां स्वरों के बारे में जानकारी दी गई वहीं बच्चे ध्वनि व प्रतीक को समझते हुए स्वर के प्रति ठोस ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह दूसरी पुस्तिका मेरी अपनी वर्णमाला में क से ज्ञ तक वर्ण हैं। इसमें हर एक वर्ण से दस चित्रों के सहायता से एक-एक वर्ण की पहचान कराई जाती है, जिससे उनका ज्ञानार्जन हो सकें और उनमें रुचिपूर्ण तरीके से खेल-खेल में अपने परिवेश से जुड़ी हुई वस्तुओं को देखते हुए वर्णों की समझ विकसित हो सके। ये दोनों ही ई-पुस्तिकाओं का उद्देश्य बच्चों में स्वरों की ध्वनियों व प्रतीकों की बेहतर समझ विकसित करना है।
नवाचार के लिए प्रदेश स्तर पर हो चुकी हैं पुरस्कृत
नवाचार के लिए वर्ष 2022 में शिक्षिका प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत हो चुकी हैं। उस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में नवाचार से संबंधित कार्यों की प्रस्तुति भी की थी, जिसे बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने काफी सराहा था।अन्य स्कूलों के शिक्षक भी अनीता के नवाचार का कर रहे उपयोग
इंटरनेट मीडिया के जरिये शिक्षिका ने वर्तमान व पूर्व में किए गए अपने समस्त नवाचारों को प्रदेश के तमाम शिक्षकों तक पहुंचाया है। जिसके जरिये वह अपने-अपने विद्यालयों में आवश्यकतानुसार बच्चों को पढ़ाने के दौरान प्रयोग में ला रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।