Move to Jagran APP

PepsiCo Bottling Plant के लिए आवेदन के दो दिन के भीतर गोरखपुर में आवंटित हुई जमीन, एक हजार करोड़ का होगा निवेश

PepsiCos bottling plant in Gorakhpur गोरखपुर में गीडा ने पेप्सिको की बाटलिंग कंपनी वरुन बेवरेजेस लिमिटेड को बाटलिंग प्लांट लगाने के लिए एक लाख 77 हजार 310 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन कर दिया है। इससे गोरखपुर में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 23 Sep 2022 09:07 AM (IST)
Hero Image
पेप्सिको के बाटलिंग प्लांट के लिए गीडा में जमीन आवंटित कर दी गई है। - प्रतीकात्मक तस्वीर
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। PepsiCo's bottling plant in Gorakhpur: जल्द ही गोरखपुर में पेप्सिको की बाटलिंग कंपनी वरुन बेवरेजेस लिमिटेड की ओर से प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने तत्परता दिखाते हुए इस बड़े निवेश के लिए दो दिनों में 43.81 एकड़ जमीन (एक लाख 77 हजार 310 वर्ग मीटर) जमीन का आवंटन कर दिया है। कंपनी ने इस जमीन के बदले गीडा में 83.51 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।

15 सौ से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

गीडा ने यह जमीन फास्ट ट्रैक के आधार पर आवंटित की है। आवंटन पत्र पाने के साथ ही कंपनी ने गीडा को पत्र लिखकर इस तत्परता के लिए धन्यवाद भी दिया है। कंपनी की ओर से एक हजार 71 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे करीब 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

एक हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के चलते गीडा में बड़े निवेशक निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। पेप्सिको के बाटलिंग प्लांट के लिए वरुन बेवरेज ने गीडा में एक हजार 71 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई थी। गीडा के साथ ही इंवेस्ट यूपी में आवेदन कर 60 एकड़ जमीन मांगी थी। तत्परता दिखाते हुए गीडा ने इसमें से करीब 43.81 एकड़ जमीन आवंटित कर दी। यह जमीन गीडा ने फास्ट ट्रैक भूखंड आवंटन नीति के तहत प्रथम चरण में सेक्टर 27 में भूखंड संख्या ए दो आवंटित किया है।

शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य

इंवेस्ट यूपी से निर्देश मिलने के बाद इस जमीन के लिए 20 सितंबर को ही पैसा जमा करने के लिए कंपनी को पत्र लिखा था। कंपनी ने 21 सितंबर को जमीन का पैसा जमा कर दिया और 22 तारीख को गीडा ने आवंटन पत्र जारी कर दिया। गीडा में जमा की गई कंपनी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट सुपर मेगा इंवेस्टमेंट की श्रेणी में आता है। कंपनी की ओर से प्लांट का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

प्रदेश में पेप्सिको का आठवां प्लांट

संयुक्त राज्य अमेरिका से बाहर वरुन बेवरेजेस लिमिटेड पेप्सिको की दूसरी सबसे बड़ी बाटलिंग कंपनी है। कंपनी के पास 36 प्लांट हैं। पूरे देश में पेप्सिको ब्रांड के बिक्री एवं वितरण का अधिकार इसी कंपनी के पास है। उत्तर प्रदेश में अब तक सात प्लांट लग चुके हैं। गीडा में आठवां प्लांट होगा लेकिन यहां का निवेश अधिक है। सात प्लांट से सात हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। यह कंपनी डेरी एवं आइसक्रीम के क्षेत्र में भारत का 70 प्रतिशत बाजार आच्छादित करती है। कंपनी को जल्द ही और भूमि दी जाएगी। गीडा में स्थापित होने वाले प्लांट में कार्बोनेटेड साफ्ट ड्रिंक, बेवरेज बेस्ड सीरप, पैकेज्ड पानी, जूस, दूध के पेय पदार्थ, डेयरी प्रोडक्ट एवं बोतल तैयार किए जाएंगे।

निवेशकों की सुविधा के लिए गीडा सदैव तत्पर है। कंपनी को दो दिन के भीतर जमीन आवंटित कर दी गई है। यह बड़ी कंपनी है और एक बड़ा निवेश कर रही है, जिससे डेढ़ हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उम्मीद है कि जल्द ही प्लांट की स्थापना का काम शुरू होगा। - पवन अग्रवाल, सीईओ गीडा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।