गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बिना NET के PhD का आखिरी मौका, नए अध्यादेश में नेट अनिवार्य; जानें कब शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए पीएचडी अध्यादेश के मुताबिक सत्र-2024 के लिए पीएचडी में प्रवेश बिना नेट पास किए नहीं लिया जा सकेगा। विद्यार्थियों को यह अवसर भी नहीं मिल पाता यदि सत्र-2023 के लिए बीते 10 अगस्त को आयोजित शोध पात्रता परीक्षा अव्यवस्था के चलते निरस्त नहीं होती। इसे निरस्त करने का निर्णय कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने कार्यभार संभालने के बाद तत्काल लिया था।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। PhD Admission: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU University) में सत्र-2023 के लिए पीएचडी में प्रवेश की प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी। यह अंतिम अवसर होगा, जब विश्वविद्यालय से पीएचडी में प्रवेश बिना नेट के भी मिल सकेगा।
ऐसा इसलिए कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए पीएचडी अध्यादेश के मुताबिक सत्र-2024 के लिए पीएचडी में प्रवेश बिना नेट पास किए नहीं लिया जा सकेगा।
विद्यार्थियों को यह अवसर भी नहीं मिल पाता, यदि सत्र-2023 के लिए बीते 10 अगस्त को आयोजित शोध पात्रता परीक्षा अव्यवस्था के चलते निरस्त नहीं होती। इसे निरस्त करने का निर्णय कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने कार्यभार संभालने के बाद तत्काल लिया था।