गोरखपुर में हूटर लगा कर चल रहे थे नेता व अधिकारी, इस IPS ने बीच सड़क गाड़ी रोक की कार्रवाई
गोरखपुर में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने शहव जिले के बार्डर पर बने बैरियर पर सघन चेकिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को मोहद्दीपुर में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई (IPS) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डेढ़ घंटे तक चली चेकिंग में ब्लाक प्रमुख प्रशासनिक व न्यायायिक अधिकारियों के 22 निजी चार पहिया वाहन ऐसे मिले जिसमें हूटर लगा था।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। नेता और अधिकारी अपनी गाड़ी में काली फिल्म व हूटर लगाकर चल रहे थे। एसपी सिटी ने मंगलवार की शाम को अभियान चलाकर शहर में 22 गाड़ियों से हूटर व 50 चार पहिया वाहन से काली फिल्म उतरवाने के साथ ही चालान भी कटवाया। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने शहव जिले के बार्डर पर बने बैरियर पर सघन चेकिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को मोहद्दीपुर में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई (IPS) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डेढ़ घंटे तक चली चेकिंग में ब्लाक प्रमुख, प्रशासनिक व न्यायायिक अधिकारियों के 22 निजी चार पहिया वाहन ऐसे मिले जिसमें हूटर लगा था।
इसे भी पढ़ें- आगरा में गिरा तापमान, कानपुर में उमस भरी गर्मी की चेतावनी
एसपी सिटी ने नियम की अनदेखी करने की वजह पूछी तो यह लोग कोई जवाब नहीं दे सके। इसके अलावा 50 ऐसे लोग मिले जिनकी गाड़ी के शीशा पर काली फिल्म लगा था। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि हूटर व काली फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस का यह अभियान रोज चलेगा।
37 ई-रिक्शा सीज,208 का कटा चालाननियमों की अनदेखी करने वाले आटो व ई-रिक्शा के विरुद्ध एसपी यातायात संजय कुमार ने मंगलवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की।रोडवेज,यातायात तिराहा पर शाम चार बजे से छह बजे तक चले अभियान में बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना फिटनेस को देखा गया। नियमों की अनदेखी करने पर 37 ई-रिक्शा सीज करने के साथ ही 208 का एमवी एक्ट के तहत चालान काटा। एसपी यातायात ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में 29 मई को होगा भाजपा का रोड शो, सीएम योगी संग यह दिग्गज नेता करेगा अगुवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।