Move to Jagran APP

Gorakhpur Lok Sabha: बंदी के बाद भी गोरखपुर के इस होटल में परोसी जा रही थी शराब, पुलिस से बचने के लिए चली थी यह चाल

कोतवाली थाना पुलिस को दिए तहरीर में आबकारी निरीक्षक सेक्टर एक सुनील कुमार ने लिखा है कि गुरुवार रात में सूचना मिली के कि बाबीना होटल के मुगल बार में शराब परोसी जा रही है। निरीक्षण किया गया तो पता चला कि पिछले दरवाजे से बार में शराब परोसी जा रही है। बारमैन जितेंद्र यादव व वेटर गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 01 Jun 2024 08:53 AM (IST)
Hero Image
आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। बाबीना होटल के बार का सीसी कैमरा बंद करके ग्राहकों को शराब परोसा जा रहा था।आबकारी विभाग की टीम ने छापा डाला बारमैन व वेटर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि होटल मालिक के आदेश पर शराब बेची जा रही है।

आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली थाना पुलिस ने होटल मालिक,बार मैन व वेटर के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने व 64 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली थाना पुलिस को दिए तहरीर में आबकारी निरीक्षक सेक्टर एक सुनील कुमार ने लिखा है कि गुरुवार रात में सूचना मिली के कि बाबीना होटल के मुगल बार में शराब परोसी जा रही है। निरीक्षण किया गया तो पता चला कि पिछले दरवाजे से बार में शराब परोसी जा रही है।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में सीएम योगी ने किया वोट, बोले- चार जून को भाजपा सरकार प्रचंड बहुमत से बनाएगी सरकार

बारमैन जितेंद्र यादव व वेटर गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि होटल मालिक हर्ष अग्रवाल के कहने पर वह लोग शराब बेच रहे हैं। सीसी कैमरे का फुटेज देखने परर पता चला कि शाम छह बजे से ही बंद था।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में गरज कर बरसेंगे बादल, गिरेगा पारा, चढ़ेगा मतदान प्रतिशत

सातवें चरण का मतदान शनिवार काे होना है इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने गुरुवार की शाम पांच बजे से एक जून शाम छह बजे तक शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है। होटल मालिक, बारमैन व वेटर इसकी अवहेलना कर रहे थे।

सीओ कोतवाली गौरव त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए बारमैन व वेटर को मुचलके पर छोड़ा गया है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।