Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे को यात्रा वृतांत सुनाइए और इनाम पाइए, प्रशस्ति पत्र के साथ मिलेगा नकद पुरस्कार Gorakhpur News

रेल यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ ऐसी कोई घटना जरूर घट जाती है जो जीवन भर याद रहती है। अधिकतर घटनाएं रोचक और प्रेरित करने वाली होती हैं जिसे लोग परिवार और मित्रों के साथ साझा करना नहीं भूलते।

By Rahul SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 17 Feb 2021 03:31 PM (IST)
Hero Image
रेलवे को यात्रा वृतांत सुनाइए और नकद इनाम पाइए। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : रेल यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ ऐसी कोई घटना जरूर घट जाती है, जो जीवन भर याद रहती है। अधिकतर घटनाएं रोचक और प्रेरित करने वाली होती हैं, जिसे लोग परिवार और मित्रों के साथ साझा करना नहीं भूलते। अगर आपके साथ भी कोई ऐसा घटना घटित हुई है तो उठाइए कागज और कलम। पूरा यात्रा वृतांत रेलवे को सुना दीजिए। सुझाव भी दे सकते हैं। रेलवे बोर्ड न सिर्फ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा बल्कि नकद इनाम भी देगा।

3000 हजार शब्द में होनी चाहिए यात्रा वृतांत

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलकर्मियों सहित जनसाधारण के लिए रेल यात्रा संबंधी अनुभव प्राप्त करने, उन अनुभवों के आधार पर रेलवे की सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे स्तर पर रेल यात्रा वृतांत प्रतियोगिता आयोजित की गई है। रेल यात्रा वृतांत हिंदी में कम से कम 3000 हजार शब्द में होनी चाहिए। जो डबल स्पेश में टाइप किया तथा चारों तरफ एक-एक इंच का हासिया छूटा होना चाहिए। वृतांत के आरंभ में बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय अथवा निवास का पता, मातृ भाषा, मोबाइल नंबर, ई मेल तथा वृतांत के शब्दों की संख्या का उल्लेख होना अनिवार्य है। यात्रा वृतांत मौलिक होना चाहिए। जो केंद्र या राज्य सरकार की किसी योजना के अधीन पुरस्कृत न हो।

प्रथम पुरस्‍कार पाने वाले को मिलेंगे दस हजार रुपये

विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को दस हजार, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को आठ हजार तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाले को छह रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा पांच को प्रेरणा पुरस्कार दिया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक प्रतिभागी को चार-चार हजार रुपये दिए जाएंगे। नकद पुरस्कार के अलावा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

30 जून 2021 तक यहां करें आवेदन

सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा नंबर 536-बी, रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड), रायसीना रोड, नई दिल्ली-110001

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें