अकेलापन व उपेक्षा महिलाओं में ला रही उदासी व घबराहट, पुरुषों से चार गुना ज्यादा महिलाएं उदासी की शिकार
गोरखपुर जिला अस्पताल में सर्वाधिक महिलाएं उदासी व घबराहट की शिकायत लेकर आ रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार उदासी व घबराहट की शिकार ज्यादातर महिलाएं परित्यक्ता या विधवा हैं जिनके ऊपर अचानक बच्चों की पढ़ाई पालन-पोषण व शादी की जिम्मेदारी आ गई है। वे परिवार से कट गई हैं।
By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 17 May 2022 07:02 AM (IST)
गोरखपुर, गजाधर द्विवेदी। मानसिक रोगों में उदासी (डिप्रेशन) व अति उत्साह (मेनिया) की बीमारी किसी को भी हो सकती है। लेकिन पुरुषों से लगभग चार गुना ज्यादा महिलाएं उदासी व लगभग दो गुना घबराह की शिकार हैं। जिला अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में सर्वाधिक महिलाएं उदासी व घबराहट की शिकायत लेकर आ रही हैं। इनकी संख्या लगभग 15 प्रतिशत है। विशेषज्ञों का कहना है कि अकेलापन व परिवार में उपेक्षा के चलते आधी आबादी इस बीमारी का शिकार हो रही है।
महिलाओं की अपेक्षा अति उत्साह से ज्यादा पीड़ित पुरुषविशेषज्ञों के अनुसार उदासी व घबराहट की शिकार ज्यादातर महिलाएं परित्यक्ता या विधवा हैं, जिनके ऊपर अचानक बच्चों की पढ़ाई, पालन-पोषण व शादी की जिम्मेदारी आ गई है। वे परिवार से कट गई हैं। उन्हें कहीं से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। यह बीमारी पुरुषों में भी होती है लेकिन वे छिपा ले जाते हैं, ताकि उनकी कमजोरी न प्रकट हो जाए। जब वे गहरे डिप्रेशन में चले जाते हैं या अति उत्साह से ग्रसित होकर ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं, तब स्वजन उन्हें अस्पताल ले आते हैं। अति उत्साह के रोगियों में पुरुषों की संख्या ज्यादा है। पिछले तीन दिनों में रोज एक-एक रोगी इस बीमारी के आए। इसमें एक भी महिला नहीं थी।
ओपीडी में तीन दिन में आए उदासी के रोगियों की संख्यातिथि महिला पुरुष
15 मई 08 0214 मई 07 0213 मई 09 03घबराहट के रोगीतिथि महिला पुरुष15 मई 05 0214 मई 03 0113 मई 03 05मानसिक रोगों के लिए नियमित ध्यान, प्राणायाम व सुबह खुली हवा में टहलना लाभप्रद है। इससे मन एकाग्र व शांत होता है। विपरीत परिस्थितियों में भी खुद को संभालने की ताकत मिलती है। शारीरिक स्तर पर भी हम स्वस्थ होते हैं क्याेंकि शरीर को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिल जाता है और कार्बनडाइआक्साइड बाहर निकल जाता है। - डा. अमित कुमार शाही, मानसिक रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल।
योग-ध्यान व व्यायाम से मानसिक बीमारियों को कम किया जा सकता है। लोगों से मिलना-जुलना और बातें करना जरूरी है। ऐसा न होने पर महिलाएं उदासी की चपेट में आ जाती हैं। परिवार के लोगों को भी चाहिए कि महिलाओं पर विशेष ध्यान रखें, उनकी व्यावहारिक कठिनाइयों व जरूरतों पर ध्यान दें और वेवजह उन पर दबाव न डालें। - डा. अलकनंदा, मानसिक रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।