Gorakhpur News: प्रेमी ने शादी से किया इनकार, किशोरी ने फंदे से लटककर दे दी जान; पिता ने पुलिस से की शिकायत
मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी तहरीर में किशोरी के पिता ने बताया कि उसके गांव के ही युवक से बेटी की बातचीत होती थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी होने पर लड़के के पिता से शादी की बात की तो वो झगड़ने लगे। इसके बाद लड़के ने शादी से इनकार किया तो बेटी ने आहत होकर आत्मघाती कदम उठाया।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 08 Sep 2023 04:21 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। प्रेमी के शादी से इनकार करने पर किशोरी फंदे पर लटक गई। गंभीर स्थिति में परिवार के लोग बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुबह किशोरी के पिता ने गांव के रहने वाले प्रेमी व उसके स्वजन के विरुद्ध तहरीर दी। हाईस्कूल में पढ़ने वाली किशोरी का गांव के रहने युवक से प्रेम-संबंध था। दोनों पिछले दो वर्ष से फोन पर बातचीत करते थे।
यह है मामला
गुलरिहा थाना पुलिस को दी तहरीर में किशोरी के पिता ने लिखा है कि एक माह पहले उन्हें मामले की जानकारी हुई। अपनी बेटी की खुशी के लिए उन्होंने लड़के के पिता से बात की और शादी करने के लिए कहा तो वह झगड़ा करने लगे। धमकी देते हुए शादी करने से मना कर दिया। यह सब बातें उनकी बेटी सुन रही थी। इस घटना से वह बहुत आहत थी।
अभिषेक से बात करने पर उसने भी घरवालों की इच्छा के विरुद्ध शादी करने से मना कर दिया। आहत बेटी रोशनदान में साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई। जानकारी होने पर खिड़की तोड़कर उसे नीचे उतारा गया और मेडिकल कालेज ले गए।
सिपाहियों ने वसूले रुपये कार्रवाई के डर से लौटाए
गुलरिहा क्षेत्र के हलका नंबर तीन में दो सिपाहियों ने मंगलवार की रात चिलुआ नदी के किनारे महराजगंज सीमा में कच्ची के अड्डे पर छापेमारी की। महुआ और लहन के साथ दो व्यक्ति को पकड़ा और जेल भेजने की धमकी देकर 25 हजार व 20 हजार रुपये वसूल लिए।
आरोप है कि सिपाहियों ने पैसा लेने के पहले उसकी जमकर पिटाई भी की। दो दिन बाद घायल आरोपित पत्नी के साथ थाने पहुंचा और थानेदार से शिकायत की। कार्यवाही रिपोर्ट बनने पर सिपाहियों ने माफी मांगकर आरोपितों को मात्र 25 हजार रुपये ही वापस किए।
इस घटना के बाद दोनों सिपाहियों को उनके हलका से हटाकर मेडिकल कालेज पुलिस चौकी से संबद्ध कर दिया गया है। गुलरिहा थाने में एक माह पहले कुछ नए सिपाहियों की तैनाती हुई है। इनमें से एक को हलका नंबर तीन और एक को हलका नंबर दो में भेजा गया है। मंगलवार को हलका नंबर तीन का सिपाही हलका नंबर दो के सिपाही को लेकर चिलुआ नदी के किनारे गश्त पर निकला।
वे सादे कपड़े में महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में पहुंचे जहां पर गुलरिहा के जंगल सखनी के रहने वाले श्रीपत उर्फ मोछू और जयकरन उर्फ जग्गन को कच्ची के अड्डे से पकड़ लिया। दोनों को जेल भेजने की धमकी देने लगे। रात का समय होने पर दोनों ने विरोध किया। इससे नाराज सिपाहियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और फिर धमकी देकर रुपये वसूल लिए।घायल घर पहुंचकर पत्नी को घटना के बारे में बताया। बुधवार की सुबह उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद पत्नी उसे लेकर थाने पहुंची और थानेदार को मामले से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी ने बताया कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।