देवरिया मेडिकल कॉलेज में बारिश बनी आफत, मुख्य औषधि भंडार में भीगने से खराब हो रही दवाएं
Deoria News देवरिया जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल है। उधर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है। यहां पूरा दिन दवा वितरण कक्ष व वार्डों में बरसाती पानी टपकने से रोगी परेशान रहे।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 07:30 AM (IST)
देवरिया, जागरण संवाददाता। देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में बरसात आफत बन गई है। बारिश के कारण वार्ड में जहां पानी टपक रहा है वहीं दवा वितरण कक्ष में स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरा दिन व रात वार्ड में भर्ती रोगियों को छत से पानी टपकने के कारण परेशानी उठानी पड़ी। रोगियों का बेड तीमारदार पूरा दिन व पूरी रात इधर उधर करते नजर आए।
छत से टपक रहा पानी
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के वार्डों में मेल मेडिकल, महिला मेडिकल के वार्डों में छत से पानी टपक रहा है। जब भी बरसात हो रही है पानी का टपकना और तेज हो रहा है। जिससे वार्ड में चारो तरफ पानी से परेशानी हो रही है। मुख्य औषधि भंडार कक्ष में पूरा छत टपक रहा है। जिससे यहां रखी महंगी दवाएं पानी में भींग कर खराब हो रही हैं। नई ओपीडी का हाल यह है कि एक दिन पूर्व की समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका। इससे कर्मचारियों, चिकित्सकों के साथ ही मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां पाइप से लीक हो रहा गंदा पानी
यहां मानसिक रोग विभाग में डॉ. रीतिका दीवान के कक्ष में वाटर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण पाइप से अभी भी गंदा पानी पाइप लीक कर रहा है। जिससे दीवार में सीलन के साथ ही फर्श पर भी पानी फैला हुआ है। नए भवन में गुणवत्ता की पोल इस बरसात ने खोल दी है। उधर ओपीडी से कई डाक्टर गायब रहे। जिसमें दिन में एक बजे मेडिसिन विभाग में डा. विजय गुप्ता, चेस्ट रोग विभाग में डा. डीके सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ डा. अजीत पाल, दंत रोग विभाग में डा. अंजली, नेत्र रोग विभाग में डा. कन्हैया, सर्जन कक्ष में डा. मानवेन्द्र, हड्डी रोग विभाग में डा. इरशाद, डा. अक्षय त्रिपाठी रोगियों को देखते मिले। इसके अलावा कई कमरों में डाक्टर गायब रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।