गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय ने 19 राजकीय महाविद्यालयों को दी संबद्धता, 88 और को भी संबद्ध करने की चल रही प्रक्रिया
गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय द्वारा संबद्ध किए गए सभी महाविद्यालय पहले अलग- अलग विश्वविद्यालयों से संबद्ध थे। वहीं प्रदेश के 88 और महाविद्यालयों को संबद्ध करने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें सीटें भी निर्धारित कर दी गई हैं।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 05:21 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय ने प्रदेश के 19 आयुष महाविद्यालयों को संबद्धता प्रदान कर दी है। इसमें आयुर्वेद के आठ, होम्योपैथ के नौ व यूनानी के दो महाविद्यालय हैं। पहले ये महाविद्यालय प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों से संबद्ध थे।
88 और महाविद्यालय किए जाएंगे संबद्धकुलपति प्रो. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के अभी 88 और महाविद्यालय संबद्ध किए जाएंगे। इसके लिए महाविद्यालयों को कोड, लागिन आइडी व पासवर्ड भेज दिए गए हैं। निजी और राजकीय महाविद्यालयों के लिए अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं। निजी महाविद्यालयों में सौ सीट पर 1.50 लाख व 60 सीट पर 1.30 लाख रुपये तथा राजकीय महाविद्यालयों में सौ सीट पर 40 हजार व 60 सीट पर 30 हजार रुपये तय किए गए हैं। उनकी सीटें भी निर्धारित की गई हैं।
इन्हें दी गई संबद्धताआयुर्वेद महाविद्यालय
- राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय चौकाघाट, वाराणसी- सीट- स्नातक-75, परास्नातक-38
- श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय हंडिया, प्रयागराज- सीट- स्नातक-75
- राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय तुलसीदास मार्ग, लखनऊ- सीट- स्नातक- 75, परास्नातक-49
- राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय अतर्रा, बांदा- सीट-स्नातक-75
- बुंदेलखंड राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, झांसी- स्नातक- 75
- एसआरएम राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बांसमंडी, बरेली- स्नातक 75
- ललितहरि राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, पीलीभीत- स्नातक-63, परास्नातक-आठ
- स्वामी कल्याणदेव राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर-स्नातक-75
होम्योपैथिक महाविद्यालय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल बड़हलगंज, गोरखपुर- स्नातक-125
- राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल आजमगढ़- स्नातक-125
- राजकीय गाजीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल- स्नातक- 63
- राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कलेज एंड हास्पिटल फाफामऊ, प्रयागराज- स्नातक-125, परास्नातक-13
- राजकीय डा. बीके होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल देवकली अयोध्या, फैजाबाद- स्नातक-38
- राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल गोमतीनगर, लखनऊ- स्नातक-125, परास्नातक-23
- पंडित जवाहर लाल नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल लखनऊ, स्नातक-125, परास्नातक-15
- राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल, छेरट, अलीगढ़- स्नातक-125
- राजकीय केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल, मुरादाबाद- स्नातक-125
- राजकीय तकमील उत्तिब, कालेज एवं हास्पिटल निकट, रमाबाई रैली स्थल, बिजनौर रोड, औरंगाबाद तिराहा, लखनऊ- स्नातक- 75, परास्नातक-14
- राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं हकीम अहमद हुसैन रिपब्लिक डे मेमोरियल हास्पिटल हिम्मतगंज, प्रयागराज- स्नातक-75, परास्नातक-12