UP News: गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, आठ इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, चार को किया गया लाइन हाजिर
गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने शनिवार की रात आठ थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिले में कार्यकाल पूरा कर चुके चार थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जल्द ही इन्हें रिलीव कर दिया जाएगा। दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए दो निरीक्षक पुलिस कार्यालय व चौकी पर तैनात दारोगा को थानेदार बनाया गया है।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने शनिवार की रात आठ थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। जिले में कार्यकाल पूरा कर चुके चार थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया जल्द ही इन्हें रिलीव कर दिया जाएगा। दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए दो निरीक्षक,पुलिस कार्यालय व चौकी पर तैनात दारोगा को करने के साथ ही जिले में कार्यकाल पूरा कर चुके चार थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया। जल्द ही इन्हें रिलीव कर दिया जाएगा।
एम्स थानेदार रहे निरीक्षक संजय कुमार सिंह को कैंट थाने का प्रभार मिला है।यहां तैनात रहे निरीक्षक रणधीर मिश्रा को एम्स थाने भेजा गया है। दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव को चिलुआताल,छत्रपाल सिंह को कोतवाली थाने भेजा गया है।चिलुआताल में तैनात रहे संजय मिश्रा को चौरी चौरा,कोतवाली में तैनात रहे निरीक्षक विजय कुमार को गीडा थाने का प्रभार मिला है। प्रभारी निरीक्षक थाना गोरखनाथ जितेंद्र कुमार सिंह को गुलरिहा थाना व यहां तैनात निरीक्षक शशिभूषण राय को गोरखनाथ थाने का प्रभारी बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें-यूपी के मौसम में बदलाव, कई जिलों में बारिश की संभावनाउरुवा में तैनात रहे निरीक्षक कमलेश सिंह को सिकरीगंज भेजा गया है, यहां तैनात राजेंद्र सिंह को कैंपियरगंज थाने की जिम्मेदारी मिली है। पुलिस कार्यालय में तैनात सदानंद सिन्हा को खजनी और बांसगांव थाने के हरनही चौकी पर तैनात विकासनाथ को उरुवा थाने का प्रभार सौंपा गया है।
खजनी थानेदार रहे शैलेंद्र शुक्ला, चौरीचौरा थानेदार आशीष सिंह, कैंपियरगंज थानेदार दीपक सिंह, गीडा थानेदार रहे महेंद्र मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया। इन लोगों का जिले में कार्यकाल पूरा हो चुका है। एसएसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों का जिले में कार्यकाल पूरा हो चुका है जल्द ही उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा। इसी क्रम में चार थानेदारों को हटाया गया है।
इसे भी पढ़ें- जवानों को खराब खाना परोसना पड़ा भारी, कैटरिंग फर्म पर 25 हजार का जुर्माना; IRCTC ने किया ब्लैकलिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।