Move to Jagran APP

Gorakhpur: झाड़-फूंक करा रहे थे तनाव, अवसाद व घबराहट के मरीज, जांच में 69 लोगों में जटिल हो चुकी है बीमारी

मानसिक रोग मेगा कैंप में 260 लोगों की जांच हुई। इस दौरान 69 लोगों में बीमारी जटिल हो चुकी है। इनमें तनाव अवसाद व घबराहट के रोगियों में बीमारी गंभीर मिली। गंभीर रोग से बीमार लोग झाड़-फूक करा रहे थे। बीमारी मिलने के बाद सभी का उपचार कराया गया। लोगों में मानसिक रोगों के लक्षणों वाले पर्चे भी बांटे गए।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 11 Sep 2023 03:06 PM (IST)
Hero Image
मानसिक रोग मेगा कैंप में 260 लोगों की हुई जांच। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। भटहट में आयोजित मानसिक रोग मेगा कैंप में 260 लोगों की जांच की गई। लगभग 69 लोग गंभीर रूप से बीमार मिले। तनाव, अवसाद व घबराहट के रोगियों में बीमारी गंभीर मिली। इनमें से अनेक लोग लंबे समय से झाड़-फूंक करा रहे थे। ज्यादातर लोग माइग्रेन व अनिद्रा की समस्या लेकर आए थे। सभी का उपचार किया गया और फालोअप के लिए जिला अस्पताल में बुलाया गया है।

डॉक्टर ने इलाज के साथ की मरीजों की काउंसिलिंग

मानिसक रोग विशेषज्ञ डा. अमित कुमार शाही ने उपचार के साथ ही रोगियों की काउंसिलिंग की। उन्हें अनिद्रा, अवसाद, बेहोशी के दौरे आना, चक्कर आना, बुद्धि का कम विकास होना, भेदभाव, सिर मे दर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट व तनाव को बीमारी बताई। इसके लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी। लोगों में मानसिक रोगों के लक्षणों वाले पर्चे भी बांटे गए। उन्होंने कहा कि सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग के ओपीडी में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक दिखा सकते हैं। कमरा नंबर 49 व 50 में ओपीडी चलता है। हेल्पलाइन नं. 9336929266 और मानसिक स्वास्थ्य टेली मानस टोल फ्री नबंर 14416 पर कोई समस्या होने पर फोन किया जा सकता है। इस अवसर पर अधीक्षक डा. अश्विनी चौरसिया व राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।

4664 लोगों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला रविवार को 78 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया। 4664 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया। मेले में 1793 पुरुष, 2201 महिलाएं व 670 बच्चे पहुंचे। लिवर के 81, चर्म के 629, टीबी के 15 रोगियों का उपचार किया गया। 159 गर्भवती की जांच की गई।

सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गगहा, हाटा, बड़हलगंज, कौड़ीराम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को सदैव ड्यूटी पर उपस्थित होने व मेडिकल वेस्ट के निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि सांप व कुत्ता काटने की दवा खत्म होने से पहले मंगा ली जाए, ताकि किसी को दिक्कत न होने पाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।