Move to Jagran APP

घर के सामने खुद तोड़ें स्लैब वरना नगर निगम तोड़ देगा; निरीक्षण में जलभराव मिलने पर बोले गोरखपुर के नगर आयुक्त

महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने वार्ड नंबर 72 सिविल लाइंस द्वितीय का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं जलभराव तो कहीं गंदगी मिली। इस पर महापौर ने कहा कि घर के सामने स्लैब खुद तोड़ें वरना नगर निगम तोड़ देगा। मेयर ने अपील की कि नागरिक नालियों पर जालीदार कवर लगाएं ताकि सफाई के समय इसे आसानी से उठाया जा सके।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 21 Sep 2023 10:38 AM (IST)
Hero Image
महापौर ने वार्ड नंबर 72 सिविल लाइंस द्वितीय का किया निरीक्षण। -जागरण
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर के वार्ड नंबर 72 सिविल लाइंस के कालेपुर सूरी गली में रैंप बनने के कारण नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने पार्षद देवेंद्र गौड़ पिंटू के साथ वार्ड का निरीक्षण किया तो कहीं जलभराव तो कहीं गंदगी मिली। रैंप बनने के कारण नालियों की सफाई न होने पर महापौर ने सभी भवन स्वामियों को एक सप्ताह में रैंप तोड़कर जालीदार रैंप लगाने को कहा। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि एक सप्ताह में रैंप न तोड़े गए तो टीम भेजकर तोड़ दिया जाए। अपील की कि नागरिक नालियों पर जालीदार कवर लगाएं ताकि सफाई के समय इसे आसानी से उठाया जा सके।

यह है मामला

सूरी गली में सड़क निर्माण न होने पर महापौर ने सवाल किया तो बताया गया कि 15वें वित्त आयोग के धन से 14.98 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। डेयरी खोलकर नालियों में गोबर और गंदगी डालने वाले संचालक रामवृक्ष यादव को निर्देश दिए कि वह दूसरी जगह डेयरी का संचालन करें। ऐसा न होने पर नगर निगम जुर्माना लगाएगा।

महापौर ने सूरी गली में ही पानी की जर्जर पाइपलाइन बदलने और विस्तार के निर्देश दिए। इस दौरान जलकल के महाप्रबंधक राघवेंद्र कुमार, सहायक अभियंता सौरभ सिंह, मु. आरिफ सिद्दीकी, डीके सिंह, कृष्ण मोहन तिवारी, बीबी सिंह आदि मौजूद रहे।

250 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

नगर निगम के पुराने सदन भवन में बुधवार को कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया। महापौर और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने शिविर का उद्घाटन किया। डा. हरजीत कौर, डा. राघवेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा दी। तकरीबन 250 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच हुई। इस दौरान फार्मासिस्ट सुधीर गुप्ता, रूबी राय, उर्वशी कुशवाहा, अशरफ अली, कंचनलता आदि मौजूद रहीं। शिविर की सफलता में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त डा. मणिभूषण तिवारी, डा. मुकेश रस्तोगी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें, बस्ती में हाईवे पर हादसा, रोडवेज बस में पीछे से प्याज लदे ट्रक ने मारी टक्कर; दो चालक समेत चार लोग घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।