UP News: गोरखपुर में घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर महिला के सिर पर किया हमला; गंभीर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में बदताशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। हमला मचाने पर घर में मौजूद महिला पर के सिर पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जागरण संवाददाता,नई बाजार। सिंहपुर गांव के सहसराव में सोमवार की रात छत के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने गहनों से भरा बाक्स व कीमती सामान चुरा लिया। आहट पाकर कमरे में सो रही महिला ने पकड़ने का प्रयास किया तो सिर पर चारपाई के पाटी से हमला कर दिया।
चीख पुकार सुनकर छत पर सो रहे स्वजन जब तक नीचे पहुंचे बदमाश फरार हो गए।गंभीर स्थिति में महिला को पल्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। घर में लगे सीसी कैमरे का फुटेज कब्जे में लेकर झंगहा थाना पुलिस छानबीन कर रही है।
सहसराव गांव के चमनलाल निषाद खेल मैदान के सामने मकान बनवाकर रहते हैं। सोमवार की रात में भाेजन करने के बाद बेटे सचिन, बेटी वंदना,दामाद मनीष के साथ छत पर सोने चले गये। पत्नी माया देवी नीचे कमरे में सोयी थीं।
इसे भी पढ़ें-नौकरी का झांसा देकर सपा नेता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, नौकर भी शामिल
झंगहा थाना पुलिस को चमनलाल ने बताया कि रात में एक बजे सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे चोर पहले बगल के कमरे में रखा बाक्स उठा ले गये।उसके बाद पत्नी के गले का मंगल सूत्र,कान व नाक का गहने छीनने लगे।विरोध करने पर चारपाई के पाया से सिर पर प्रहार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर वह लोग नीचे नीचे आए इसी दौरान चोर फरार हो गए।
गंभीर स्थिति में माया देवी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गए जहां से लखनऊ भेज दिया गया लेकिन स्वजन ने पल्स हास्पिटल में भर्ती कराया है। छानबीन में जुटी झंगहा थाना पुलिस को सहसराव गांव के खेल मैदान में टूटा हुआ बाक्स व अन्य सामान बिखरा पड़ा मिला।
फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव,सीओ चौरी चौरा अनुराग सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही सीसी कैमरे का फुटेज देखा।इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने 60 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
सीसी कैमरे में दिखा एक बदमाशचमनलाल के घर में लगे सीसी कैमरे में रात 1:59 बजे सीढ़ी के रास्ते एक बदमाश घर में घुसते हुए दिख रहा है।दो मिनट बाद वह कमरे से बाक्स लेकर छत पर जाते हुए दिख रहा है।फुटेज के जरिए पुलिस पहचान करने की कोशिश में जुटी है।ग्रामीणों ने कहा एक सप्ताह से आ रहे थे चोरगांव के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से चोर आ रहे थे।जिसकी सूचना झंगहा थाना पुलिस को दी गई थी।गांव के लोग पहरा भी दे रहे थे लेकिन पुलिस के ध्यान न देने से यह घटना हो गई।
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल चल रही है।सीसी कैमरे का फुटेज झंगहा थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।सर्विलांस की मदद से भी जांच चल रही है।जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।