तंत्र मंत्र के चक्कर में एक ही परिवार की तीन महिलाओं से सोखा ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर में एक सोखा ने तंत्र मंत्र के चक्कर में तीन महिलाओं से बारी बारी दुष्कर्म किया। तीनों महिलाआएं झाड़-फूंक के लिए सोखा के पास जाती थीं। सोखा ने झाड़-फूंक के बहाने तीनों महिलाओं से अलग-अलग दिन दुष्कर्म किया।
By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 09:44 AM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना पुलिस ने तीन महिलाओं से दुष्कर्म के आरोप में एक सोखा पर मुकदमा दर्ज किया है। तीनों महिलाएं एक ही परिवार की हैं। आरोपित की पहचान जमुहरा टोला निवासी श्याम बिहारी के रूप में हुई है। तीनों महिलाओं को सोखा ने तंत्र तंत्र के चक्कर में अपने जाल में फंसा रखा था।
यह है मामला कैंपियरगंज थाना क्षेत्र की एक ही परिवार की तीन महिलाओं ने थाने में तहरीर देकर बताया कि श्याम बिहारी गांव में सोखैती करता है। तीनों उसके पास झाड़-फूंक के लिए जाती थीं। आरोपित ने झाड़-फूंक के बहाने तीनों महिलाओं से अलग-अलग दिन दुष्कर्म किया है। पुलिस ने महिलाओं की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक रंजीत रंजीत सिंह ने कहा आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को दस वर्ष कठोर कारावास नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप सिद्ध पाए जाने पर विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट नम्रता अग्रवाल ने कैंट थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट सिंघड़िया निवासी अभियुक्त शशिकांत दूबे उर्फ नन्हे को दस साल के कठोर कारावास एवं पचास हजार रुपए अर्थदंड से दण्डित किया है। अर्थदंड न देने पर अभियुक्त को छः माह का कारावास अलग से भुगतना होगा।
अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता श्रद्धानंद पांडेय एवं विशेष लोक अभियोजक राम मिलन सिंह का कहना था कि घटना 28 अप्रैल 2019 की रात करीब 8.30 बजे की है। वादिनी की पांच वर्षीय नाबालिग बच्ची खेल रही थी। अभियुक्त उसे मोबाइल का लालच देकर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।नर्सिंग होम संचालक की पुत्री की जहरीला पदार्थ खाने से मौत चौरी चौरा के ग्राम डुमरी खुर्द स्थित एक निजी नर्सिंग होम संचालक की 21 वर्षीया आकांक्षा की जहरीला पदार्थ खाने से मेडिकल कालेज में मौत हो गई। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी खुर्द निवासी व हास्पिटल संचालक भगवान दास की पुत्री 21 वर्षीया आकांक्षा ने किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हास्पिटल संचालक भगवान दास ने बताया कि उनकी पुत्री 12वीं की छात्रा थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।