UP News: गोरखपुर में AC लगवाने के लिए नौसढ़ चौकी प्रभारी ने मांगे रुपये, लाइन हाजिर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिसका एक ऐसा कारनामा सामने आया है कि जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां नौसढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज शिकायत करने आए शख्स से एसी की डिमांड कर देते हैं। वह इनकी रिकॉर्डिंग कर लेता है। रिकॉर्डिंग में चौकी इंचार्ज कह रहे हैं कि आप एसी लगवा दीजिए आपका काम हो जाएगा। शिकायत मिलने पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध शिकायत लेकर आए व्यक्ति से नौसढ़ चौकी प्रभारी अरुण सिंह एसी लगवाने का दबाव बना रहे थे। 40 हजार रुपये देने के लिए कई बार फोन भी किया। परेशान शिकायतकर्ता ने चौकी प्रभारी के रुपये मांगने की बात फोन में रिकार्ड कर ली।
तीन दिन पहले पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से शिकायत की तो मामले की जांच एसपी उत्तरी को सौंप दी। प्राथमिक जांच में आरोप की पुष्टि होने पर एसएसपी ने शुक्रवार देर रात चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
हरदिया गांव के शिवाकांत मिश्रा ने एसएसपी को बताया कि गीडा थाने का हिस्ट्रीशीटर उन्हें धमकी दे रहा था। शिकायत पर चौकी प्रभारी ने कार्रवाई नहीं की। अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद वह चौकी पर गए, तो प्रभारी ने कहा कि यहां बहुत गर्मी लगती है, एसी लगवा दीजिए, काम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने महिला का छीना मोबाइल, राहगीर को थप्पड़ मारकर हुए फरार
वह 20 हजार रुपये देने को तैयार था, लेकिन चौकी प्रभारी 40 हजार रुपये मांग रहे थे। पीड़ित ने एसएससी को बातचीत की रिकार्डिंग भी सुनाई।
चौकी में महिला को पीटने का भी लगा था आरोपचौकी प्रभारी पर कुछ दिन पहले महिला ने पिटाई करने का आरोप लगाया था। महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को मनबढ़ ने अगवा कर लिया था। शिकायत करने पर चौकी प्रभारी ने आरोपितों के प्रभाव में उसके साथ बदसलूकी की। विरोध करने पर चौकी में ही पीट दिया, जिसकी वजह से उसके कान का पर्दा फट गया था।
इसे भी पढ़ें-आगरा-गोरखपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने चार दिनों के लिए जारी किया अलर्टएसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि चौकी प्रभारी पर एसी लगवाने के लिए रुपये मांगने की शिकायत मिली है। एसपी उत्तरी मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर नौसढ़ चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।