षड्यंत्र: इस्लामिक संघ ऑफ नेपाल सीमा क्षेत्र में फैला रहा भारत विरोधी एजेंडा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट
Anti India Agenda इस्लामिक संघ ऑफ नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। संगठन ने हाल ही में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें भारत विरोधी एजेंडे का प्रचार किया गया। पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस कप्तानों को संगठन की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सतीश पांडेय, जागरण गोरखपुर। पुलिस मुख्यालय ने सीमा क्षेत्र में इस्लामिक संघ आफ नेपाल की गतिविधियों को लेकर सवाल उठाया है। सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस कप्तान को निर्देश दिए गए हैं कि संगठन की गतिविधि पर नजर रखने के साथ ही इसकी ओर से फैलाए जा रहे भारत विरोधी एजेंडे पर नजर रखें। सीमावर्ती क्षेत्र में कोई गतिविधि होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था एलआर कुमार ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया है कि 21 सितंबर को इस्लामिक संघ आफ नेपाल की ओर से इस्लामिक लाइब्रेरी तौलिहवा, कपिलवस्तु में सीरत-उल-नबी क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें 80 से 90 लोगों ने हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत विरोधी एजेंडे का प्रचार एवं भारत विरोधी तत्वों व संगठनों का समर्थन करना था।
इसे भी पढ़ें-दीवाली पर BSNL ने लांच किया 349 रुपये का धमाकेदार टैरिफ प्लान, तीन माह तक उठाएं लाभ
इस संबंध में मुख्यालय से यह निर्देश जारी किए गए थे कि संगठन से जुड़े ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो ऐसे काम में लगे हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई करके मुख्यालय को अवगत कराया जाए।
नेपाली सांसद व पूर्व मंत्री क्यों आए मजार पर हो रही जांचनेपाली सांसद नेपाली सांसद और पूर्व मंत्री अब्दुल खान अपने समर्थकों के साथ बहराइच के लक्कड़ शाह बाबा मजार पर क्यों आए खुफिया एजेंसी के साथ ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।एडीजी कानून-व्यवस्था ने एसपी को पत्र लिख इस संबंध में रिपोर्ट मांगा है।
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला को पत्र लिखकर बताया है कि 27 सितंबर, 2024 को नेपाली सांसद व (जनमत पार्टी, नेपाल के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष) अपने 15 समर्थकों के साथ बाइक से नेपाल के गुलरिया-मुर्तिहा मार्ग होते हुए लक्कड़ शाह बाबा मजार गए थे।इसे भी पढ़ें-गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की मांगी गई IP एड्रेस, जांच शुरू
इस मामले में सात दिन के भीतर रिपोर्ट देने के साथ ही ऐसी गतिविधि पर सतर्क नजर रखने को कहा गया था। एडीजी कानून-व्यवस्था का पत्र आने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी के अधिकारी इसकी छानबीन में जुट गए हैं।सीमावर्ती गांवों में अवैध रूप से बेची जा रही नेपाली शराब
सीमावर्ती गांवों में अवैध नेपाली शराब की बिक्री से गांवों का माहौल दिनों दिन दूषित होता जा रहा है। आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आए दिन शराब की बरामदगी भी की जा रही है। बावजूद अवैध धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।धंधेबाज नेपाल से बाइक व साइकिल पर बोरियों में भरकर लाई गई नेपाली शराब की शीशियों को पगडंडी रास्ते से भारतीय क्षेत्र के अलग- अलग गांवों में बिक्री वाले स्थानों पर पहुंचा देते हैं। जहां शाम ढलते ही शराब का सेवन करने वाले लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है, जो देर रात तक नहीं थमती।
इस शराब का सेवन करने के बाद नशे में धुत लोग आपस में कहासुनी के बाद मारपीट पर उतर आते हैं, जिससे आसपास के घरों में निवास करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कीमत में सस्ती होने के कारण कुछ महिलाओं व भटके हुए युवा भी इस शराब के शौकीन बन गए हैं, जिससे इनका परिवार टूटने के कगार पर पहुंच गया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।