Move to Jagran APP

Railway यात्री कृपया ध्यान दें, इन तिथियों में प्रभावित रहेगा NER के दर्जन भर ट्रेनों का संचालन, देखें शेड्यूल

पूर्वोत्तर रेलवे रूट के यात्रियों को विभिन्न तिथियों पर मामूली परेशानी का सामना करना होगा। कुछ ट्रेनें बदले मार्ग व कुछ रास्ते में रोककर और विलंब से ट्रेनें चलेंगी। ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहना होगी। ट्रेनों के प्रभावित होने का कारण मुजफ्फरपुर स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Sat, 05 Nov 2022 10:34 AM (IST)Updated: Sat, 05 Nov 2022 10:34 AM (IST)
प्रभावित रहेंगी पूर्वोत्तर रेलवे रूट की दर्जनों ट्रेनें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे स्थित मुजफ्फरपुर स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग हो रहा है। इसके चलते पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर विभिन्न तिथियों में दर्जन भर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी तो कुछ रास्ते में रोककर, नियंत्रित कर व विलंब से चलेंगी।

मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

  • 09 से 11 नवंबर को रवाना होने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी के रास्ते चलेगी।
  • 10 से 12 नवंबर तक प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी के रास्ते चलेगी।
  • 10 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते चलेगी।
  • 11 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पनियहवा-गोरखपुर-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
  • 10 से 12 नवंबर तक प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामदयालुनगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।
  • 11 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते चलेगी।
  • 10 से 12 नवम्बर तक प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामदयालुनगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।
  • 10 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।
  • 12 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
  • 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामदयालुनगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।
  • 07 एवं 10 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामदयालुनगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।
  • 09 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जालपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी-खगड़िया के रास्ते चलेगी।
  • 10 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पनियहवा-गोरखपुर-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
  • 11 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 03219 पाटलीपुत्र-अयोध्या कैंट विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग पाटलीपुत्र-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 10 से 12 नवंबर तक प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
  • 09 से 11 नवंबर तक प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।

रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें

  • 09 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बापूधाम मोतीहारी में रुक जाएगी।
  • 11 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतीहारी से चलेगी।

नियंत्रित होकर चलने वाली ट्रेनें

  • 09 एवं 10 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर स्टेशनों के मध्य 30 मिनट नियंत्रित रहेगी।
  • 09 से 11 नवंबर तक प्रस्थान करने वाली 12558 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज-कपारपुरा स्टेशनों के मध्य 205 मिनट नियंत्रित रहेगी।
  • 10 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज-कापरपुरा स्टेशनों के मध्य 120 मिनट नियंत्रित रहेगी।

विलंबित होने वाली ट्रेनें

  • 06 एवं 07 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 80 मिनट विलंब से चलेगी।
  • 07 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 150 मिनट विलंब से चलेगी।

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.