गोरखपुर के नए वार्ड में बनेंगे पार्क, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत होगा निर्माण; शासन को भेजा गया प्रस्ताव
गोरखपुर नगर निगम की सीमा में शामिल हुए दस नए वार्ड में पार्क विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 2.26 करोड़ रुपये की लागत से इन पार्कों का निर्माण कराया जाएगा। पार्कों में पाथवेज टॉयलेट चहारदीवारी स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही किड्स जोन का भी निर्माण कराया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नगर निगम की सीमा में शामिल हुए दस नए वार्ड में सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट समेत अन्य सुविधाओं के अलावा पार्क भी विकसित किए जाएंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। फिलहाल छह वार्ड में सात पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत के तहत 2.26 करोड़ की लागत से इन पार्कों का निर्माण कराया जाएगा। मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि वार्ड में वार्ड नंबर तीन रानीडीहा, वार्ड नंबर छह खोराबार, वार्ड 11 बड़गो, वार्ड 13 संझाई और वार्ड 37 भरवलिया में एक-एक जबकि वार्ड 30 गुलरिहा में दो पार्क विकसित किए जाएंगे।
कालिंदी गैस गोदाम रोड पर विकसित होगा पार्क
इन पार्कों पाथवेज, टायलेट, चहारदीवारी, स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही किड्स जोन का भी निर्माण कराया जाएगा। पार्कों को हरा-भरा बनाने के लिए फूलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि रानीडीहा में कालिंदी गैस गोदाम रोड पर 16.72 लाख रुपये से पार्क विकसित होगा। इसी तरह खोराबार के बिंद टोलिया में 32.92 लाख रुपये से, बड़गो में वृद्धा आश्रम के पास 52.92 लाख रुपये, भरवलिया में 39.88 लाख रुपये और संझाई वार्ड के शेखपुरवा में पंचायत भवन के निकट 17.50 लाख रुपये की लागत से पार्क का निर्माण कराया जाएगा।
वहीं गुलरिहा वार्ड के पुरैना में 19.21 लाख रुपये और नौतन में मदरसा के निकट 46.14 लाख रुपये से पार्क का निर्माण होगा।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: मां ने मोबाइल देने से किया इनकार, नाराज छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान; मचा हड़कंप
वहीं दूसरी ओर नौकायन पर रोज सुबह सैकड़ों लोग टहलने जाते हैं। उनकी सुविधा के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने ओपेन जिम लगवाया था लेकिन अब इस जिम के उपकरण जर्जर हाल में हैं। ये काम लायक नहीं रहे। वहां खड़े ये व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं।
रामगढ़ताल के सामने बने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में स्थापित ओपेन जिम की भी यही दशा है। यहां बनाए गए चिल्ड्रेन पार्क में लगे झूले उपयोग लायक नहीं रहे। सुविधा न होने से अब बच्चे भी यहांं नहीं जाते।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।