Move to Jagran APP

देवरिया मेडिकल कालेज में पहुंची एनएमसी की टीम, परखा कालेज का मानक

देवरिया मेडिकल कालेज के अनुमोदन के लिए मानक परखने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम लौट गई। दो दिवसीय दौर पर आई टीम ने मानक के संबंध में सभी जानकारी हासिल की। दूसरे दिन टीम प्रधानाचार्य कक्ष के बगल वाले कक्ष में अभिलेख सहेजने में लगी थी।

By Rahul SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 12 Aug 2021 08:15 PM (IST)
Hero Image
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज का निरीक्षण करती एनएमसी टीम। जागरण
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) के अनुमोदन के लिए मानक परखने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम लौट गई। दो दिवसीय दौर पर आई टीम ने मानक के संबंध में सभी जानकारी हासिल की। साथ ही अभिलेखों को प्राप्त किया।

सभी अभिलेखों को सहेजने में लगी थी टीम

दूसरे दिन टीम मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य कक्ष के बगल वाले कक्ष में सभी अभिलेखों को सहेजने में लगी थी। कंप्‍यूटर पर बैठकर अभिलेखों की जांच की और उसे अपलोड किया। एक-एक चीज की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई। कुछ को साथ ले गई और कुछ को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया। टीम के जाने के बाद मेडिकल कालेज प्रशासन सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद जता रहा है। मान्यता मिलने के बाद मेडिकल कालेज में इस वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की जानी है। इसके लिए तीन डिपार्टमेंट एनाटामी, फिजियोलाजी, बायोकेमेस्ट्री को चालू किया जाएगा।

टीम ने एक-एक बिंदुओं पर ली जानकारी

टीम में शामिल डा. कुसा कुमार शाहा, (पुडुचेरी) व प्रोफेसर डा. प्रदीप गर्ग (रोहतक) ने एक-एक बिंदुओं पर जानकारी ली। टीम ने प्रधानाचार्य डा. एएम वर्मा से प्रगति जानी। उन्होंने रिकार्ड के साथ बिंदुवार जानकारी दी। टीम ने डाक्टरों की फाइल जांच की, जिसमें 31 फैकल्टी शिक्षकों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की नियुक्ति की गई है। 17 सीनियर व 50 जूनियर रेजिडेंट की नियुक्ति व उनके अभिलेखों की जांच की। डाक्टरों के अभिलेख को टीम ने इंटरनेट व विभागीय साइट पर अपलोड किया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली। टीम दोपहर में रवाना हुई तो सभी लोगों ने राहत की सांस ली।

ये लोग रहे मौजूद

यहां मुख्य रूप से डा. प्रकाश श्रीवास्तव, एनाटामी के एचओडी डा. मृत्युंजय पांंडेय, फिजियोलाजी के एचओडी डा. एसएल वर्मा, बायोकेमेस्ट्री की एचओडी डा. श्वेता सिंह, सर्जरी के प्रो. डा. संजय भट्ट, डा. शालिनी गुप्ता, डा. बबिता कपूर, डा. दयाशंकर, डा. माया सिंह, डा. विजयशंकर मौर्या, डा. एचके मिश्र, जेई प्रशांत सिंह आदि मौजूद रहे।

टीम के सवाल पूछने पर पसीने-पसीने रहे चिकित्सा शिक्षक

टीम ने बिंदुवार जांच के दौरान जब सवाल किया तो एयर कंडीशन में भी कई डाक्टरों के पसीने छूट रहे थे। टीम ने जो भी सवाल पूछे, उसका जवाब प्रधानाचार्य डा. एएम वर्मा ने दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।