UP Lok Sabha Election: गोरखपुर में जारी होगी अधिसूचना, शुरू होगा नामांकन, आनलाइन भी दाखिल कर सकेंगे पर्चा
नामांकन के समय प्रत्याशी सिर्फ तीन गाड़ियां लेकर ही चल सकेंगे। इन गाड़ियों को भी नामांकन स्थल के 100 मीटर पहले ही छोड़ना होगा। नामांकन स्थल यानी पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ प्रस्तावकों और चुनाव एजेंट या अधिवक्ता के साथ पैदल ही प्रवेश मिलेगा। नामांकन स्थल पर न तो स्वागत में ढोल -नगाड़ा बजा सकेंगे और न ही कोई अन्य वीआईपी सुविधा मिलेगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के आखरी चरण के लिए मंगलवार को जिले स्तर पर अधिसूचना लागू होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन स्थल पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार की शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर व जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत सिंह ने निरीक्षण किया और तैयारियों से संतुष्ट दिखे। बताया कि नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। जगह-जगह सीसी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही नामांकन कक्ष की पूरी गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी।
कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से लेकर नामांकन कक्ष एडीएम फाइनेंस कोर्ट और सीआरओ कोर्ट तक बैरीकेडिंग कर गलियारा बनाया गया है जिस रास्ते नामांकन करने वाले उम्मीदवार और उनके प्रस्तावक आएंगे-जाएंगे। बैरीकेडिंग के दोनों ओर और नामांकन कक्ष के बाहर मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- माफिया अतीक हाई कोर्ट के पास बनाना चाहता था लॉ फर्म, पांच करोड़ रुपये की जमीन की पूरी हुई जांच
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन के समय प्रत्याशी सिर्फ तीन गाड़ियां लेकर ही चल सकेंगे। इन गाड़ियों को भी नामांकन स्थल के 100 मीटर पहले ही छोड़ना होगा। नामांकन स्थल यानी पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ प्रस्तावकों और चुनाव एजेंट या अधिवक्ता के साथ पैदल ही प्रवेश मिलेगा।
नामांकन स्थल पर न तो स्वागत में ढोल -नगाड़ा बजा सकेंगे और न ही कोई अन्य वीआईपी सुविधा मिलेगी। जो पहले आएगा, उसे ही पहले नामांकन करने का मौका मिलेगा। चाहे व निर्दल प्रत्याशी हो या फिर राष्ट्रीय दल का ही कोई प्रत्याशी क्यों न हो।
दो दिन नहीं कर सकेंगे नामांकननामांकन सात मई से शुरू होकर 14 मई तक चलेगा। इस दौरान शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से दो दिन नामांकन कार्य बंद रहेगा। राजनीतिक दलों से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर प्रमुख दलों के प्रत्याशी 10 मई को नामांकन दाखिल करेंगे।इसे भी पढ़ें-प्रयागराज रहा सबसे गर्म शहर, देवरिया-बस्ती में हो सकती है बारिश
नामांकन कक्ष में इन्हें मिलेगा प्रवेशसहायक निर्वाचन अधिकारी जगनारायण मौर्य के मुताबिक नामांकन कक्ष में दलों के प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक व एक एजेंट या अधिवक्ता को प्रवेश मिलेगा। इसी तरह निर्दल प्रत्याशी को 10 प्रस्तावकों की जरूरत होगी जो उसी लोकसभा क्षेत्र के होने चाहिए और मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज हो। निर्दल प्रत्याशियों के साथ एक समय में प्रत्याशी समेत चार लोगों का ही प्रवेश मिलेगा। तीन प्रस्तावक निकलेंगे तो बाकी के प्रस्तावकाें को प्रवेश मिलेगा।
आनलाइन भी दाखिल कर सकेंगे पर्चामुख्य चुनाव आयोग ने लोकसभा 2024 चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए https://suvidha.eci.gov.in/login लिंक जारी किया है। जहां से राजनीतिक और निर्दलीय प्रत्याशी आनलाइन नामांकन कर सकते हैं। प्रत्याशियों को https://suvidha.eci.gov.in/login लिंक पर जाकर अपना नामांकन पत्र भरना होगा।इसके बाद उनको इसका प्रिंट निकाल कर प्रारूप-1 में नामांकन कक्ष में पहुंचकर, रिटर्निंग आफिसर के पास उसे जमा करना होगा। इसी प्रकार शपथ पत्र भी उपरोक्त लिंक के माध्यम से आनलाइन भर सकते हैं.। प्रिंट आउट निकालने के बाद नोटराइजेशन कराकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल कर सकते हैं।
आनलाइन पद्धति से नामांकन भरने के बाद धनराशि को भी आनलाइन जमा करने का प्रविधान किया गया है। नामांकन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद जमानत धनराशि जमा करने के लिए विकल्प पे लिंक दिखाई पड़ेगा। जिस पर क्लिक करते हुए आनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। इसके अलावा पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अंतर्गत नकद रूप से ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा की जा सकती है।
आफलाइन नामांकन भरने के ये हैं नियमनिर्वाचन कार्यालय के अनुसार नामांकन के समय नामांकन कक्ष के 100 मीटर की परिधि तक अधिकतम तीन वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी दाखिल करना होगा। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था रहेगी। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
यह है जमानत राशिभारत निर्वाचन आयोग द्वारा निक्षेप राशि (जमानत राशि) निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये की निक्षेप राशि जमा करानी होगी। उम्मीदवारों को आनलाइन जमानत राशि जमा करने की भी सुविधा दी गई है।यहां होगा नामांकन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- गोरखपुर लोकसभा के लिए- पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
- बांसगांव लोकसभा के लिए- पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भू-राजस्व कक्ष