Move to Jagran APP

गोरखपुर जेल में मेन्यू के अनुसार नहीं मिला भोजन, विशेष कार्याधिकारी ने पूछताछ के बाद दिया यह निर्देश

विशेष कार्याधिकारी भागीरथ वर्मा ने जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में मन्यू के अनुसार भोजन न बनने की जानकारी पर उन्होंने जेल अधिक्षक से पूछताछ किया। उन्होंने बैरकों की सफाई करने और मेन्यू के अनुसार भोजन बनवाने का निर्देश दिया।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Wed, 16 Nov 2022 12:48 PM (IST)
Hero Image
विशेष कार्याधिकारी ने गोरखपुर जिला जेल का किया निरीक्षण। (फाइल)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। यूपी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी भागीरथ वर्मा ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। पाकशाला में मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं बनने पर उन्होंने जेल अधीक्षक से पूछताछ की। उन्होंने जेल अधीक्षक से नियमित बैरकों की सफाई कराने का निर्देश दिया। साथ ही जिन बंदियों के पास अधिवक्ता नहीं है उनके प्रार्थना पत्र तैयार कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय भिजवाने का निर्देश दिया।

बंदियों के स्वास्थ्य की ली जानकारी

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगन्नाथ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र कुमार द्वितीय और वरिष्ठ जेल अधीक्षक के साथ जिला जेल पहुंचे विशेष कार्याधिकारी ने महिला बैरक, बच्चा बैरक, पाकशाला, पाठशाला, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया। पाकशाला में भोजन बना रहे बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनने पर उन्होंने जेल अधीक्षक से कारण पूछा और मेन्यू के अनुसार ही भोजन बनवाने का निर्देश दिया।

जेल में पैरालीगर वालण्टियर की संख्या बढ़ाने के लिए किया प्रेरित

उन्होंने लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत सिद्धदोष बंदियों (पैरालीगल वालण्टियर) को प्रोत्साहित किया तथा जेल में पैरालीगर वालण्टियर की संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। चिकित्सालय में भर्ती बंदी चंदू के स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी ली। विशेष कार्याधिकारी द्वारा जेल में बंद बंदियों से समस्या के बारे में पूछताछ करने पर किसी ने कोई समस्या नहीं बताई । इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक व डिप्टी जेलर भी उपस्थित रहे।

यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करेंगें वार्डेन

नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रभाग की बैठक महात्मा गांधी इंटर कालेज में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि कचहरी चौक सहित कोतवाली प्रभाग में आने वाले स्थानों पर वार्डेन द्वारा यातायात पुलिस के साथ जन जागरुकता का आयोजन किया जाएगा। डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने कहा कि कोतवाली प्रभाग में विभिन्न पोस्ट में कुछ रिक्त पदों पर नियुक्ति व नवीनीकरण का कार्य समस्त वार्डेन दिसम्बर माह तक पूरी कर लें। बैठक में राजेश चन्द्र चौधरी को रक्तदान शिविर के दौरान उत्कृष्ट सहयोग करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।