Gorakhpur: अफसर भी कर रहे बिजली की चोरी, देर रात कटा कनेक्शन; 35 कर्मचारियों के घर छाया अंधेरा
Gorakhpur चोरी से बिजली का उपभोग करने वाले 35 अफसरों व कर्मचारियों के आवास की बिजली मंगलवार को काट दी गई।देर रात 11 बजे एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने अधिशासी अभियंता से बात कर बुधवार को सभी आवासों में कनेक्शन कराने का आश्वासन दिया तो कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं आधी रात को बिजली कटने से अधिकारी परेशान रहे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चोरी से बिजली का उपभोग करने वाले 35 अफसरों व कर्मचारियों के आवास की बिजली मंगलवार को काट दी गई। यहां वर्षों से बिना कनेक्शन बिजली का उपभोग हो रहा था। ‘दैनिक जागरण’ में खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली निगम के अभियंताओं ने कार्रवाई की। यह अब तक की बड़ी कार्रवाई है। रात होते ही अंधेरे में मच्छरों ने काटना शुरू किया तो सभी अधिकारी बेहाल हो गए। अफसरों से फोन कर कनेक्शन जुड़वाने का जुगाड़ लगाया जाने लगा।
देर रात 11 बजे एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने अधिशासी अभियंता से बात कर बुधवार को सभी आवासों में कनेक्शन कराने का आश्वासन दिया तो कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। बरगदवां में प्रशासनिक पूल के 40 से ज्यादा आवास हैं। इनका निर्माण लोक निर्माण विभाग ने कराया है। इनमें पहले बिजली का कनेक्शन दिया गया था।
नहीं किया बिजली बिल का भुगतान
इसके आधार पर रहने वाले 12 अफसर और अन्य कर्मचारी बिल का भुगतान करते थे। बाद में जैसे-जैसे उनका तबादला होता गया और नए अफसरों को आवास आवंटित किए गए, उन्होंने बिल देना बंद कर दिया। कुछ दिनों तक अभियंता बिल के भुगतान के लिए अफसरों के चक्कर काटते रहे, लेकिन रुपये नहीं मिले।चोरी से कर रहे थे बिजली का उपयोग
इसके बाद ज्यादातर आवास से मीटर उतार दिए गए या मीटर का तार काट सीधी लाइन से बिजली का उपभोग शुरू कर दिया गया। रुपये नहीं मिले तो अभियंताओं ने कुछ कर्मचारियों के आवास पर प्रीपेड बिजली मीटर लगा दिया। आरोप है कि इनमें से कुछ मीटर बाईपास कर बिजली का उपभोग करते हैं।
दो दिन से जांच कर रही थी टीम
रविवार के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद अभियंता और कर्मचारी पूल्ड आवासों में कनेक्शन की जांच कर रहे थे। टीम को 17 मीटर अलग-अलग स्थानों पर लगे मिले। इसके अलावा ज्यादातर आवासों में सीधी लाइन जोड़ बिजली का उपभोग मिला। टीम ने कनेक्शन लेने का अनुरोध किया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। इसके बाद तय हुआ कि ट्रांसफार्मर पर मीटर लगा लोक निर्माण विभाग को बिल भेजा जाएगा, लेकिन यह व्यवस्था अव्यावहारिक होने के कारण अभियंताओं ने लाइन काटने का ही निर्णय लिया।कनेक्शन काटने के नाम पर वसूली किए जाने का आरोप
भटहट के जंगल डुमरी नंबर दो निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष पासवान ने कनेक्शन काटने के नाम पर अवर अभियंता और बिजलीकर्मियों पर वसूली का आरोप लगाया है। कहा कि अवर अभियंता से शिकायत दर्ज कराई तो उन्होंने एक विधायक का पीए बताते हुए धमकी दी।संतोष ने बातचीत का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। हालांकि आडियो में बातचीत सामान्य तरीके से हो रही है। इसमें धमकी देने जैसी बात नहीं है। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण प्रथम विनोद नौटियाल ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।