Move to Jagran APP

Gorakhpur News: गोरखपुर बाल संप्रेक्षण गृह में पड़ा छापा तो मचा हड़कंप, पुलिस ने बरामद की ऐसी चीज जानकर हो जाएंगे हैरान

Gorakhpur News जिला जज के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन के एक-एक अधिकारी हर माह बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करते हैं। इसके बाद भी बच्चों के पास अवैध रूप से मोबाइल फोन समेत अन्य सामान के पहुंचने पर लगाम नहीं लग पा रहा है। 27 मार्च 2023 को टीम के निरीक्षण के दौरान 25 मोबाइल फोन बरामद हुए थे।

By Jitendra Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 28 Mar 2024 07:31 AM (IST)
Hero Image
जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदर्श श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने छापेमारी की।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सूर्यकुंड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह रह रहे बच्चों के पास वहां कार्यरत चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी मोबाइल फोन पहुंचाता है। बुधवार को जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदर्श श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने छापेमारी एक बार फिर दो मोबाइल फोन व चार्जर बरामद हुए। जांच में कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई है। एसपी सिटी ने बताया कि जांच टीम जल्द ही कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी।

जिला जज के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन के एक-एक अधिकारी हर माह बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करते हैं। इसके बाद भी बच्चों के पास अवैध रूप से मोबाइल फोन समेत अन्य सामान के पहुंचने पर लगाम नहीं लग पा रहा है। 27 मार्च 2023 को टीम के निरीक्षण के दौरान 25 मोबाइल फोन बरामद हुए थे।

इस पर जिला जज ने वहां की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों से सवाल जबाब किए तो संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक बगले झांगने लगे थे। फटकार के बाद कुछ दिनों तक फोन समेत अन्य पर प्रतिबंध रहा लेकिन एक बार फिर मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद होने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की नई लिस्ट में प्रियंका-राहुल का नाम नहीं, बैठक में बात तो हुई… पर बनी नहीं

23 मार्च 2023 को भी मिले थे मोबाइल फोन

जिला जज ने 23 मार्च, 2023 को भी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया था। इस दौरान बाल अपचारियों के पास से 22 मोबाइल फोन, चार्जर, बैटरी, ईयरफोन और गुटखा बरामद हुए। जिला जज के निर्देश पर तिवारीपुर थाना पुलिस ने बरामद हुए सामान को कब्जे में लिया था। एडीएम सिटी ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी थी।

इसे भी पढ़ें- यूपी में फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी और पूर्वी जिलों में बारिश के आसार

बिजली के बोर्ड से बरामद हुए थे मोबाइल फोन

जज के साथ पहुंचे अधिकारियों ने जब जांच की तो बाल आपचारियों ने आलमारी, बिस्तर के साथ बिजली के बोर्ड के अंदर मोबाइल फोन छिपाकर रखे थे। अधिकारियों ने बाल संप्रेक्षण गृह में लगे बिजली के एक-एक बोर्ड को खुलवाकर उसमें से तीन-तीन, चार-चार मोबाइल फोन बरामद किया था। इस दौरान 25 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।