Gorakhpur Railway Station स्टेशन पर खुले टेराकोटा के दो मॉडल स्टाल, यात्रियों को लुभा रहीं कलाकृतियां
मॉडल स्टालों पर टेराकोटा की कलाकृतियां क्षेत्र के माटी की खुशबू बिखेर रहीं हैं। विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट यात्रियों को आकर्षित कर रहे हैं। वहीं ओएसओपी को बढ़ावा देने के लिए इन स्टालों को नियमित करने की तैयारी चल रही है।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 04:54 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) पर टेराकोटा (Terracotta) के दो माडल स्टाल खुल गए हैं। स्टाल पर बिकने वाली कलाकृतियां क्षेत्र के माटी की खुशबू बिखेर रही हैं। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) के स्टाल एक ही स्वरूप (मॉडल) के तैयार हो रहे हैं, ताकि यात्रियों को स्टाल खोजने में कोई दिक्कत न हो। वे मॉडल को देखकर स्टाल की पहचान कर सकें और क्षेत्र के प्रमुख उत्पाद को खरीद सकें।
OSOP को बढ़ावा देने के लिए स्टालों को नियमित करने की तैयारी
ओएसओपी को बढ़ावा देने के लिए रेलवे प्रशासन न्यूनतम दर पर स्टाल आवंटित कर रहा है। स्टेशनों के प्रमुख स्थलों पर स्टाल महज पांच सौ रुपये में 15 दिन के लिए आवंटित हो रहे हैं। गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर खुलने वाले स्टालों को नियमित करने की तैयारी भी शुरू हो गई है।