गोरखपुर शहर की पहली सिक्स लेन सड़क पर बनेगा ओवरब्रिज Gorakhpur News
ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज की तरफ लगभग 2300 मीटर लंबा टू लेन ओवरब्रिज बनाने की शासन ने सहमति दे देते हुए लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम को स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है।
By Satish ShuklaEdited By: Updated: Wed, 04 Mar 2020 08:17 PM (IST)
गोरखपुर, जेएनएन। नौसढ़ से पैडलेगंज तक सिक्स लेन रोड बननी है। यह अपने तरह की शहर की पहली सड़क होगी। यह जगह ही लखनऊ व वाराणसी से शहर में प्रवेश का मार्ग है।
लगता रहता है जामअधिकतर यहां पर जाम लगता है और लोग घंटों फंसे रहते हैं, इससे निजात पाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज की तरफ लगभग 2300 मीटर लंबा टू लेन ओवरब्रिज बनाने की शासन ने सहमति दे देते हुए लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम को 136 करोड़ रुपये का स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है।
विधायक ने दिया था प्रस्तावइसका प्रस्ताव नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने दिया था। ट्रांसपोर्ट नगर से ओवरब्रिज शुरू होगा जो महेवा मंडी व रुस्तमपुर ढाला होते हुए देवरिया बाईपास तिराहे से लगभग तीन सौ मीटर आगे पैडलेगंज की तरफ आएगा। बाईपास तिराहे से ओवरब्रिज की लगभग तीन सौ मीटर लंबी एक शाखा देवरिया बाईपास पर भी उतरेगी।
ऐसे निकलेंगे वाहनओवरब्रिज बन जाने से लखनऊ व वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से ओवरब्रिज होते हुए पैडलेगंज आ जाएंगे, जिन्हें मोतीराम, चौरीचौरा, गौरीबाजार की तरफ जाना होगा वे देवरिया बाईपास की तरफ उतर जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर, महेवा मंडी व रुस्तमपुर चौराहे पर रोज जाम लगता है। उस क्षेत्र के लोग ओवरब्रिज के नीचे से शहर में प्रवेश कर जाएंगे।शासन ने दिया है निर्देश
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसपी सिंह का कहना है कि शासन ने ओवरब्रिज का स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है, जो सेतु निगम को भेज दिया गया है। शीघ्र ही सर्वे शुरू किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।