Move to Jagran APP

Gorakhpur News: बेटे की करतूत बताते हुए बुजुर्गों की आंखों से छलके आंसू, कहा- बेटा करता है पिटाई

पुलिस बेसहारा बुजुर्गों को सहारा देने के लिए नया सवेरा योजना चला रही है। ऐसे लोगों का पंजीकरण कराया जा रहा है। एक फोन पर मदद को हाथ बढ़ाते हुए पुलिस घर पहुंचती है। इतना ही नहीं बुजुर्गों का हालचाल जानने के लिए महीने में एक बार बातचीत करती है। इसके बावजूद कई ऐसे बुजुर्ग हैं जो बेटे-बहू से प्रताड़ित हो रहे हैं तो शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच रहे।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 06 Oct 2023 12:22 PM (IST)
Hero Image
बुजुर्गों को प्रताड़ित कर रहे बेटे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जितेन्द्र पाण्डेय, गोरखपुर। बेटे की कारस्तानी बताते हुए वृद्धजनों की आंखों से आंसू निकल आते हैं। वह यह बताते निरुत्तर हो जाते हैं कि जिनके लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया, पाल-पोसकर बड़ा किया, वही अब बुढ़ापे की लाठी बनने के बजाय पिटाई कर रहा। ऐसे तीन से चार वृद्धजन प्रत्येक दिन अपनी व्यथा लेकर एसएसपी कार्यालय में पहुंच रहे हैं।

बेसहारा बुजुर्गों के लिए नया सवेरा योजना चला रही पुलिस

पुलिस बेसहारा बुजुर्गों के लिए नया सवेरा योजना चला रही है। इसके तहत वह उनका पंजीकरण करा रही है। सरकार व पुलिस का उद्देश्य बेसहारा बुजुर्गों को सहारा देना है। डायल 112 पर फोन करने पर पुलिस घर पहुंचती है और हरसंभव मदद करती है। कानूनी मदद भी मुहैया कराई जाती है। पुलिस महीने में एक बार उनका हालचाल भी लेती है। बावजूद बुजुर्गों की प्रताड़ना के मामले कम नहीं हो रहे हैं।

योजना से जुड़े 2470 वरिष्ठ नागरिक

पुलिस ने नया सवेरा योजना के तहत जिले में 15 हजार 121 वरिष्ठ नागरिकों की संख्या है। इनमें महज 2470 लोग ही इस योजना से जुड़े हैं। इसमें भी पुलिस का दावा है कि उसने अब तक 36 वरिष्ठ नागरिकों की सहायता की है।

मेरा बेटा करता है पिटाई छीन लेता है रुपये

एम्स क्षेत्र की 73 वर्ष की शारदा देवी व्हीलचेयर पर चलती हैं। उनका कूल्हा टूट चुका है। शारदा देवी ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया है कि उनके दो बेटे हैं। दोनों दुकान चलाते हैं। छोटा बेटा सजावट की तो बड़ा बेटा शृंगार की दुकान चलाता है। कुछ वर्ष पहले छोटे बेटे ने मारपीट कर गांव वाले घर से निकाल दिया। मजबूरी में वह बड़े बेटे के साथ रह रही हैं। शारदा देवी ने कहा कि किसी तरह से उन्हें उनके घर में भिजवाइए। ससुराल पहुंचने पर वह पहली बार उसी घर में आई थीं।

बूढ़ी मां को पीटकर निकाला

गोरखनाथ के लच्छीपुर की सुचिता पांडेय ने गुरुवार को बेटे संदीप के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि बेटा नशे का आदी है। उन्हें और पिता धर्मदेव पांडेय को मारता-पीटता है। बचाने के लिए किरायेदार आते हैं तो उन्हें भी गाली देता है। सुचिता ने बताया कि वह अपनी पत्नी को भी छोड़ चुका है। कोर्ट में दोनों का मामला चल रहा है। तीन अक्टूबर को पति को पीट रहा था। बचाने गई तो उन्हें भी पीटा। बेटे से खतरा लग रहा है कि कहीं वह मां-बाप की हत्या न कर दे। थाना प्रभारी गोरखनाथ अरविंद सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें, Jitiya Vrat Special 2023: एक मां ऐसी भी... जिस बेटे ने भेजा वृद्धाश्रम, उसी की लंबी उम्र के लिए रखेंगी व्रत

बेटे से बुजुर्ग दंपती को खतरा, मुकदमा दर्ज

तिवारीपुर के 65 वर्ष के शिव कुमार गौंड ने प्रार्थनापत्र दिया है कि उनके दो बेटों में एक की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है। दूसरे बेटे को पाल कर बड़ा किया। व्यवसाय के लिए उसे आटो खरीद कर दिया। वह होटल में काम करते हैं। प्रतिदिन 300 रुपये मिलते हैं, पत्नी दूसरे के घरों पर काम करती है। बेटा उन्हें और पत्नी को पीटता है और रुपये छीन लेता है। वह अपनी पत्नी और बेटे को भी पीटता है। सभी का खर्चा वही चलाते हैं।

यह भी पढ़ें, Deoria Murder: देवरिया पुलिस व एलआइयू की विफलता से गई 6 लोगों की जान, स्पेशल DG ने ADG जोन से मांगी रिपोर्ट

क्या कहती हैं पुलिस अधीक्षक अपराध

पुलिस अधीक्षक अपराध इंदू प्रभा सिंह ने कहा कि नया सवेरा के तहत बजुर्गों को जोड़ा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर जो लोग फोन करते हैं, उनकी मदद के लिए पुलिस पहुंचती है। शिकायत करने वाले बुजुर्गों के घर पहुंचकर पुलिस पहले उनके बेटों की काउंसलिंग करती है। दोबारा मारने-पीटने पर बेटे के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। पुलिस अपना मोबाइल नंबर भी देकर आती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।