Move to Jagran APP

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे CM योगी, अभिभूत नजर आई गुरु गोरक्ष की धरा; स्वागत की तस्वीरें हो रही वायरल

CM Yogi जन्मभूमि पर प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी के अभूतपूर्व अभिनंदन से गुरु गोरक्षनाथ की धरा अभिभूत नजर आई। राम मंदिर आंदोलन में नाथपीठ की भूमिका को याद कर स्वागत करने वाले इतने उत्साहित हुए कि कड़ाके की ठंड भी एकबारगी पिछले पांव पर रही। स्वागत की गर्मी शीतलहर पर भारी पड़ी। अलग-अलग स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत की कमान संभाल रखी थी।

By Jagran News Edited By: riya.pandey Published: Sun, 28 Jan 2024 12:04 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jan 2024 12:04 PM (IST)
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार गोरखपुर आए CM योगी का अभूतपूर्व अभिनंदन

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जन्मभूमि पर श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभूतपूर्व अभिनंदन से गुरु गोरक्षनाथ की धरा अभिभूत नजर आई।

राम मंदिर आंदोलन में नाथपीठ की भूमिका को याद कर स्वागत करने वाले इतने उत्साहित हुए कि कड़ाके की ठंड भी एकबारगी पिछले पांव पर रही। स्वागत की गर्मी शीतलहर पर भारी पड़ी। अलग-अलग स्थानों पर भाजपा के पदाधिकारियों ने स्वागत की कमान संभाल रखी थी।

जनप्रतिनिधि भी इसमें पीछे नहीं रहे। एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में सांसद रवि किशन, विधायक, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल व महेंद्र पाल सिंह, महापौर डा.मंगलेश श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीतांशु सिंह आशू, ओमप्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, अजय श्रीवास्तव, रणविजय सिंह मुन्ना आदि शामिल रहे।

नंदानगर पुलिस चौकी पर उपेंद्र सिंह नन्हे, एम्स गेट पर रमेश प्रताप गुप्ता, गौतम गुरुंग चौराहे पर रंणजय सिंह जुगनू व मनोज अग्रहरी, मोहद्दीपुर चौराहा पर आनंद अग्रहरि, दुर्गेश त्रिपाठी, अश्वनी त्रिपाठी, चंद्रशेखर सिंह व मंतालाल यादव, विश्वविद्यालय चौराहे पर सत्यार्थ मिश्रा, पुलिस लाइन तिराहा पर मनु जायसवाल, यातायात चौराहे पर अजय मणि त्रिपाठी, धर्मशाला चौराहे पर छट्ठी लाल गुप्ता व सचिन गुप्ता, तरंग ओवरब्रिज के नीचे राधेश्याम रावत व अजमेर आलम, झूलेलाल मंदिर पर अमित श्रीवास्तव, गोरखनाथ मंदिर गेट नंबर- पवन त्रिपाठी, गेट नंबर-2 पर ऋषि मोहन वर्मा व विष्णु शंकर श्रीवास्तव, गेट नंबर-4 पर धर्मदेव चौहान व सतसुकृत व वीर सिंह सोनकर ने कमान संभाली। महिला मोर्चा की कार्यकर्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता व महानगर अध्यक्ष श्वेता श्रीवास्तव के नेतृत्व में जमी रहीं।

लोकनृत्य ने स्वागत में बांधा समा

मुख्यमंत्री के स्वागत को यादगार बनाने में लोक कलाकारों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। अलग-अलग स्थानों पर मथुरा के हंसराज की टीम ने बमरसिया नगाड़ा, आजमगढ़ के उमेश कन्नौजिया की टीम ने धोबिया नृत्य, अयोध्या की सुमिष्ठा मित्रा की टीम ने बधावा लोकनृत्य और रामज्ञान यादव, छेदी लाल व विंध्याचल आजाद की टीम ने फरुआही नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। संदीप पांडेय की टीम के लोकनृत्य ने भी स्वागत कार्यक्रम में चार चांद लगाया।

यह भी पढ़ें: एम्स गोरखपुर में 109 डाक्टरों की नियुक्ति और प्रोन्नति प्रक्रिया रद्द, नए ED व CEO ने पाई गड़बड़ी; नियमों का नहीं हुआ पालन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.