Move to Jagran APP

अब गोरखपुर की जनता खुद करेगी सफाई कार्यों की निगरानी

निगम लोगों से सफाई के मुद्दे पर फीडबैक लेगा, उनके मुताबिक जहां सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली तो वहां सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर पर निलंबन की कार्रवाई होगी।

By amal chowdhuryEdited By: Updated: Thu, 20 Jul 2017 03:58 PM (IST)
Hero Image
अब गोरखपुर की जनता खुद करेगी सफाई कार्यों की निगरानी
गोरखपुर (जागरण संवाददाता)। नगर निगम के अधिकारियों की लाख कोशिशों के बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। जिधर देखो, उधर कूड़े का ढेर नजर आ रहा है। इसे देखते हुए निगम योजना बना रही है। इसके तहत शहर के सभी गली-मोहल्लों में रहने वाले प्रबुद्ध लोगों की सूची बनाई जाएगी।

एक रजिस्ट्रर पर उनका नाम और मोबाइल नंबर दर्ज होगा। निगम की टीम उनसे सफाई को लेकर फीड बैक लेगी। यही नहीं सफाई निरीक्षकों और सुपरवाइजरों को प्रबुद्ध लोगों से मिलकर पूछना होगा कि सफाई व्यवस्था से वे संतुष्ट हैं या नहीं। इसके अलावा सभी वार्डो में एक-एक सफाई सेल गठित होगा।

इसके तहत मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर, जलकल एवं निर्माण विभाग के जेई, पार्षद, पूर्व पार्षद और चार सभ्रांत लोगों का नाम और मोबाइल नंबर वार्ड में दो स्थानों पर दीवार पर अंकित किया जाएगा। जनता जरूरत के हिसाब से सीधे संबंधित लोगों को फोन कर सकेगी।

सफाई कर्मियों की लंबी फौज और संसाधनों के बावजूद सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। सफाई कर्मियों, सफाई निरीक्षकों और सुपरवाइजरों को बार-बार चेतावनी देना का भी कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। स्थिति में बदलाव न होता देख निगम प्रशासन अब सफाई की निगरानी जनता के सुपुर्द करने जा रही है।

निगम उनसे सफाई के मुद्दे पर फीडबैक लेगा। उनके मुताबिक जहां सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली तो उस क्षेत्र के सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा निगरानी के लिए निगम भी अलग से सफाई सेल गठित करेगी। निगम के अधिकारियों का मानना है कि ऐसा करने से कर्मचारी अपने जिम्मेदारियों से बच नहीं पाएंगे।

इस संबंध में डा. मुकेश कुमार रस्तोगी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सफाई सेल गठित करने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही इसे अमल में लाया जाएगा। सफाई कार्यो से जुड़े कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय होगी। इसके बाद भी कहीं चूक हुई तो संबंधित कर्मचारी को जिम्मेदार माना जाएगा।

यह भी पढ़ें: लंबी खिंच सकती है किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया

जल्द लांच होगा स्वच्छता एप: केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल्द ही एक स्वच्छता एप लांच करने जा रही है। इसका व्यापक प्रचार-प्रचार के साथ ही सभी से इस एप को इंस्टॉल करने को कहा जाएगा। एप के जरिए आप शिकायत दर्ज कराएंगे तो वह सीधे केंद्र सरकार के पोर्टल के पास पहुंचेगा फिर वहां से गोरखपुर सेल में भेजा जाएगा। अगर कोई गंदगी का फोटो एप पर अपलोड करता है तो वह तब तक नहीं हटेगा जब तक उस जगह की सफाई की फोटो अपलोड नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: शामली में 21 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।