Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लोको संचलन में आ रही कठिनाइयों को दूर करेगी पुस्तिका

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने बुधवार को विद्युत विभाग की पुस्तिका, निर्देशिका एवं परिचालन संबंधित अनुदेश का विमोचन किया।

By Edited By: Updated: Thu, 15 Mar 2018 10:35 PM (IST)
Hero Image
लोको संचलन में आ रही कठिनाइयों को दूर करेगी पुस्तिका
गोरखपुर (जेएनएन)। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने बुधवार को विद्युत विभाग की पुस्तिका 'विद्युत लोकोमोटिव दोष निवारण निर्देशिका एवं परिचालन संबंधित अनुदेश' का विमोचन किया। अपने कार्यालय में आयोजित विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में अब ट्रेनों के संचलन में विद्युत लोकोमोटिव का ही प्रयोग हो रहा है। ऐसे में यह पुस्तिका लोकोमोटिव के संचालन में आने वाली कठिनाइयों एवं दोषों को दूर करने में सहायक साबित होगी।

इस पुस्तिका के जरिये विद्युत विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित और शिक्षित करने में भी सहयोग मिलेगा। इस मौके पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर नईमुल हक, मुख्य विद्युत इंजीनियर मुख्यालय वीपीएन तिवारी, पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य इंद्रीश अली सहित विभाग के समस्त वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें