Move to Jagran APP

PM मोदी से विकास की प्रेरणा लेने गोरखपुर से दिल्ली गए आकांक्षी ब्लाकों के प्रमुख व प्रधान, यहां होगा कार्यक्रम

नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम् में 30 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान देशभर के आकांक्षी जिलों व ब्लाकों से आ रहे लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विकास की प्रेरणा लेंगे। पीएम इन लोगों को विकास के टिप्स देंगे। इसी क्रम में गोरखपुर जिले के आकांक्षी ब्लाकों के प्रमुख व प्रधान भी दिल्ली जाने के लिए रवाना हुए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 29 Sep 2023 08:10 AM (IST)
Hero Image
PM मोदी से विकास की प्रेरणा लेने गोरखपुर से दिल्ली गए आकांक्षी ब्लाकों के प्रमुख व प्रधान। (फाइल)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि जैसे मामलों में अतिपिछड़ा होने के कारण नीति आयोग की सूची में आकांक्षी ब्लाक बने जिले के बांसगांव व ब्रह्मपुर के पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विकास की प्रेरणा लेने गुरुवार को बस से दिल्ली रवाना हो गए। नई दिल्ली के प्रगति मैदान पर भारत मंडपम् में 30 सितंबर को देशभर के आकांक्षी जिलों व ब्लाकों से आ रहे लोगों को प्रधानमंत्री विकास के टिप्स देंगे। कार्यक्रम का दोनों ब्लाक मुख्यालय, ब्लाकों के 10-10 गांवों व जिला स्तर पर सजीव प्रसारण किया जाएगा।

इस आधार पर किया गया आकांक्षी ब्लाकों का चयन

गोरखपुर से तीन जिला स्तरीय अधिकारी, दो ब्लाक प्रमुख, छह ब्लाक स्तरीय अधिकारी व 18 प्रधान भाग लेंगे। भारत सरकार ने प्रति व्यक्ति आय व जनसंख्या के आधार पर आकांक्षी ब्लाकों का चयन किया है। प्रदेश सरकार की ओर से भी कुछ ब्लाकों को आकांक्षी माना गया है। गोरखपुर में बांसगांव व ब्रह्मपुर ब्लाक नीति आयोग की सूची में शामिल हैं, जबकि कैंपियरगंज को राज्य स्तर पर आकांक्षी ब्लाक की श्रेणी में रखा गया है।

ये लोग जाएंगे दिल्ली जिला स्तर

जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सच्चिदानंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अभिनव कुमार मिश्र।

यह भी पढ़ें, CM Yogi: देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर उत्तर प्रदेश में, यूपी के हर जनपद में एक-एक साइबर थाना

विकास खंड बांसगांव : ब्लाक प्रमुख लालमती देवी, बीडीओ यशोवर्धन सिंह, सीएम फेलो संगीता जायसवाल, एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान रामाकांत रामुभाग शर्मा, पन्नेलाल, दिनेश पांडेय, विष्णु शंकर मिश्रा, हरितोष पांडेय, अमरेंद्र पाल, भवेश मिश्रा, मनोज कुमार।

विकास खंड ब्रह्मपुर : ब्लाक प्रमुख सुमन यादव, बीडीओ पीयूष त्रिपाठी, सीएम फेलो प्रवीण कुमार राव, एडीओ पंचायत मनोज कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान संगीता, नागेंद्र सिंह, नीतू, गोविंद यादव, ओमप्रकाश निषाद, सुमन देवी, अब्दुल हन्नन खान, दिनेश, शिवाजी सिंह व जयप्रकाश यादव।

यह भी पढ़ें, Rs 2000 Note: गोरखपुर के बैंकों में चार माह में डेढ़ अरब से अधिक के दो हजार के नोट जमा, 30 सितंबर तक है मौका

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि जिले के बांसगांव व ब्रह्मपुर आकांक्षी ब्लाकों से ब्लाक प्रमुख, ब्लाक स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान व जिला स्तरीय अधिकारी दिल्ली रवाना हो गए हैं। कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी का संबोधन भी होगा, जिसका सीधा प्रसारण आकांक्षी ब्लाकों पर किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।